कपिल शर्मा, हरदा। अभी तक मामा के बुलडोजर (JCB) का इस्तेमाल लोग खुदाई और सफाई कराते थे। लेकिन शिवराज सरकार ने बुलडोजर का इस्तेमाल अपराधियों के घरों-दुकानों को जमीदोंज करने के लिए किया जाना लगा। अब हरदा में माम के बुलडोजर का अलग अंदाज देखने को मिला है। बुलडोजर (जेसीबी) का इस्तेमाल गेहूं उठाने और रखने में हो रहा है। हरदा कृषि उपज मंडी में गेहूं की बंपर आवक होने के कारण मजदूर कम पड़ गए हैं। वहीं मौसम परिवर्तन के कारण मंडी परिसर में खुले में पड़े हजारों क्विंटल गेंहू से व्यापारी चिंचत हो रहे हैं। लिहाजा गेंहू को जल्दी गोडाउन तक पहुंचाने के लिए अब व्यापारी JCB और डम्पर का सहारा ले रहे हैं।
जिले में किसानों को समर्थन मूल्य से अधिक गेहूं के भाव मंडी में मिल रहे हैं। इस कारण मंडी में बंपर आवक हो रही है। कृषि उपज मंडी में हर में तरफ गेहूं के ढेर और बोरों की थप्पी लगी हुई है। आलम यह है कि परिसर में अब जगह नहीं बची है। करीब 3.40 लाख क्विंटल गेहूं परिसर खुले में रखा है। ऊपर से बादल छाने से व्यापारियों में घबराहट है। इस कारण व्यापारी जल्दी-जल्दी खुले में रखा गेहूं समेटने की जुगत में हैं। इसी वजह से गेहूं के ढेर को व्यापारी जेसीबी की मदद से डंपर में भरकर गोदाम तक पहुंचा रहे हैं। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं के दाम 2015 रुपए क्विंटल है। मंडी में 2050 से 2150 रुपए क्विंटल तक गेहूं बिक रहा है।
एक तो समर्थन से अधिक दाम, दूसरा एक लाख रुपए तक नकद भुगतान, इन दोनों वजह से किसान मंडी में गेहूं बेच रहे हैं। इस मामले में मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि हम्मालों की तुलना में कई ज्यादा गेंहू विक्रय हेतु आ रहा है जिससे बोरियो में गेंहू भरकर गोडाऊन तक नही पहुंच पा रहा है। रोजाना लगभग 20 हजार क्विंटल गेहू विक्रय हेतु आ रहा है। गेंहू अधिक आने के कारण हम्माल कम पड़ गए। इसलिए 1- 2 व्यापारी द्वारा JCB और डंपर से गेंहू अपने गोडाउन तक पहुचाया जा रहा है। वही व्यापारी द्वारा इस मामले में कुछ भी कहने से मना कर दिया गया है और अब JCB व डम्पर से परिवहन बन्द कर दिया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें