कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मैट्रिमोनियल साइट के जरिये ठगी करने वाले नाइजीरियन गैंग के सदस्य को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने नाइजीरियन गैंग का सदस्य को नागालैंड से गिरफ्तार किया है। वहीं महिला प्रोफेसर के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने और रुपए ऐंठने वाले उज्जैन SAF के सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना इलाके में दमाशों ने चाकूओं से युवक को गोद दिया। गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज जयारोग्य अस्पताल ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

दुल्हन बनी प्रेमिका की गंदी तस्वीर दूल्हे को भेजने वाला सनकी आशिक गिरफ्तार, बारात जब युवती के घर पहुंचने वाली थी तभी अश्लील फोटो कर दिया था वायरल

मैट्रिमोनियल साइट के जरिये ठगी करने वाले नाइजीरियन गैंग के सदस्य ऐंनुल इस्लाम काे ग्वालियर क्राइम ब्रांच नागालैंड से गिरफ्तार करके ले आई। पुलिस इस गैंग के मास्टरमाइंड सहित दो नाइजीरियन बदमाश को पहले ही दिल्ली से गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी मैट्रिमोनियल साइट के जरिये लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगी करते थे। बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर कराते थे। नागालैंड से पकड़ा गया आरोपी तीन-तीन हजार में बैंक खाते खरीदकर इस गैंग को उपलब्ध कराता था। यह खाताधारक वे लोग होते हैं, जिनका कोई स्थाई पता-ठिकाना नहीं होता है। पकड़े गए आरोपी ने ही इस ठगी के खेल में खाते गैंग को उपलब्ध कराए थे। इसके खातों से दो महीने में 90 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। यह मुख्य जानकारी क्राइम ब्रान्च के हाथ लगी है। गौरतलब है कि पूर्व में पकड़े गए बदमाशो से मिली जानकारी पर इस आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम 15 दिन तक नागालैंड में रही। एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि फिलहाल जांच पड़ताल जारी है जिससे इनके अन्य साथियों को दबोचा जा सके।

गिरफ्त में हथियार तस्करः 4 कट्टा और एक पिस्टल के साथ दो युवक गिरफ्तार, बिना पुलिस को सूचना दिए आरोपियों को घर में रखने पर मकान मालिक पर भी FIR दर्ज

इधर महिला प्रोफेसर के साथ शादी का झांसा देकर रेप करने और रुपए ऐंठने वाले उज्जैन SAF के सिपाही अब विश्विद्यालय थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में उसने खुलासा किया है कि वो शादीशुदा और दो बच्चियों का पिता है। फिर भी फर्जी आइडी बनाकर मेट्रो मोनियल साइट से जुडा। वह खुद को कुंआरा बताकर युवतियों से संपर्क में रहता है। साइट पर महिला प्रोफेसर का ब्यौरा देखा तो कुंआरा बनकर उन्हें भी झांसे में ले लिया और वारदात को अंजाम दिया, सोचा पुलिस में होने की वजह से महिला उसकी शिकायत नहीं करेगी।

दो दिन पहले पीडि़ता ने पुलिस को शिकायत की थी कि मेट्रो मोनियल साइट पर शादी का ऑफर देकर उनके साथ तीन लोगों ने धोखा किया है। इनमें सत्यप्रकाश तिवारी और सनोज शर्मा ने उनके साथ बलात्कार किया और पैसा ऐंठा है। वहीं बजरंग लाल ने बहन की नौकरी लगवाने का हवाला देकर पैसा हड़प लिया। आरोपियों में सनोज शर्मा उज्जैन में SAF सिपाही है। जबकि बजरंग लाल भोपाल में आरपीएफ का सिपाही है। सिपाही सनोज शर्मा शादीशुदा और एक बच्चे का पिता भी है। उसके बावजूद उसने जीवनसाथी डॉट काम पर फर्जीनाम से आइडी बनाई थी। उसने खुद को कुंआरा बताया था। इसी आईडी के जरिए महिला प्रोफेसर से शादी की रजामंदी कर परिवार से मिलवाने के लिए उज्जैन बुलाया। महाकाल मंदिर के पास होटल में ठहराया। वहां सनोज ने उनके साथ बलात्कार किया। इसी भरोसे में रखा फिर फोन कर घर में पैसो की जरूरत बताई और 51 हजार रू ऐंठ लिए,वह सनोज को मंगेतर समझ रही थींॉ। इसलिए खाते में रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी, लेकिन दुष्कर्म और रुपये ऐंठने के बाद आरोपी SAF सिपाही शादी से मुकर गया। इसके बाद कि गयी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। उससे पूछताछ की जा रही है साथ ही महिला के साथ दुष्कर्म और ठगी के दो अन्य आरोपियो की भी तलाश तेज कर दी है।

MP के ‘SP’ शहीद: जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुआ मप्र का लाल, CM ने जताया दुख, राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना इलाके में चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जहां मरघट पहाड़ी पर रहने वाले एक युवक पर तीन बदमाशों ने चाकू से हमला बोल दिया। देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक चाकू से वार कर घायल कर दिया। घटना में राज दुबे नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को जयारोग्य अस्पताल ट्रामा सेंटर लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं घायल युवक की पत्नी का आरोप है कि हमला करने वाले तीनों युवकों को वह पहचानती है। तीनों बदमाशों ने पूर्व में भी युवक के भाई पर भी जानलेवा हमला किया जा चुका है। ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

इंदौर पुलिस का अमेरिका में बजा डंकाः ऑनलाइन ठगी के इंटरनेशनल गैंग का खुलासा करने पर धन्यवाद देने यूएसए से इंदौर पहुंची FBI, पुलिस कमिश्नर के साथ करीब 1 घंटे तक एफबीआई के लीगल हेड ने की बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus