Rajasthan News: जयपुर में थैलीसीमिया से पीड़ित 8 साल के हिमांशु सैनी को 2 घंटे के लिए गांधीनगर थाने का सीआई बनाया गया। इस दौरान हिमांशु को पुलिस की वर्दी में सीआई की कुर्सी पर बैठाया गया।

8 वर्षीय हिमांशु ने सीआई के रूप में थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से मुलाकात कर उनसे ड्यूटी और परिवार को लेकर सवाल भी पूछे। इस तरह की पहल करने वाले गांधी नगर थाने के सीआई उदयभान यादव का कहना है कि बांदीकुई निवासी हिमांशु सैनी को थैलेसीमिया के उपचार के लिए हर महीने जयपुर आना पड़ता है।

उसके पिता से हुई बातचीत में पता चला कि हिमांशु पुलिस ऑफिसर बनना चाहता है। वह पुलिस की वर्दी पहनकर जनता की सेवा करना चाहता है। इस कराण उसे दो घंटे के लिए सीआई बनाया गया।

बता दें कि थैलेसीमिया एक आनुवंशिकी रक्त विकार है। जो शरीर की सामान्य हीमोग्लोबिन का उत्पादन करने की क्षमता को प्रभावित करता है। रिसर्च के अनुसार भारत में हर साल लगभग 10,000 बच्चे थैलेसीमिया के साथ पैदा होते हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें