शब्बीर अहमद, भोपाल। भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj) कल दिल्ली दौरे पर जाएंगे। वहां CM शिवराज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे।

BJP ऑफिस में अमित शाह ने ली बैठक: CM शिवराज, वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई पदाधिकारी रहे मौजूद, 40 मिनट तक चली मीटिंग

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, CM कल सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे और सुबह 11.30 बजे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने 68 करोड़ रुपए तेंदूपत्ता संग्राहक के खाते में ट्रांसफर किए, अब 100 पत्तों की गड्डी पर 250 की जगह मिलेंगे 300 रुपए, 827 वन ग्राम बनेंगे राजस्व ग्राम

बता दें कि मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव है, लेकिन बीजेपी अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आज भोपाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई सौगात दी। माना जा रहा है कि बीजेपी ने गृहमंत्री के दौरे के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी का आगाज कर दिया है।

नाबालिग के बालिग वाले कारनामेः साथ पढ़ने वाली लड़कियों को उनकी गंदी तस्वीर भेजकर करता था ब्लैकमेल, 5 लड़की समेत शिक्षिका को भी बनाया शिकार

इन बिंदुओं पर पीएम के सामने रखेंगे बात

प्रदेश के गेंहू निर्यात की उपलब्धि से प्रधानमंत्री जी को अवगत कराएंगे

प्रदेश में मनाए जा रहे गौरव दिवस की जानकारी और इससे सामाजिक जुड़ाव , विकास के कार्यक्रमों और शहर में हो रहे नवाचार और उपलब्धियों को बताएंगे

रोजगार दिवस अंतर्गत प्रदेश में युवाओं को मिल रहे रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में प्रदेश की प्रगति की जानकारी देंगे

प्रधानमंत्री जी की मंशानुरूप अमृत सरोवरों के निर्माण एवं प्रगति की जानकारी देंगे

प्रदेश की आर्थिक परिदृश्य की जानकारी एवं आर्थिक प्रबंधन से अवगत कराएंगे

प्रदेश की तैयार हो चुकी स्टार्ट अप पॉलिसी की जानकारी देंगे और प्रधानमंत्री जी को वर्चुअली शुभारंभ करने का निमंत्रण देंगे

प्रदेश के आकांक्षी जिलों में प्रदेश के नवाचार और विभिन्न मानकों की प्रगति पर चर्चा करेंगे और प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे

प्रदेश में अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी में प्रगति एवं नवाचारो के बारे में बताएंगे

प्रदेश के वन ग्रामों को राजस्व ग्रामो में बदलने की प्रगति को बताएंगे

सामुदायिक वन प्रबंधन में प्रगति पर चर्चा करेंगे और मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे

मध्यप्रदेश में केंद्र की योजनाओं की प्रगति पर चर्चा अंतर्गत स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना की उपलब्धि, क्रियान्वयन पर चर्चा

जल जीवन मिशन में प्रदेश की उपलब्धियों और क्रियान्वयन से अवगत कराएंगे

मध्यप्रदेश में एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा करेंगे और प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन लेंगे

स्व सहायता समूहों के क्रेडिट लिंकेज की उपलब्धि और प्रगति की जानकारी देंगे

प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर , नक्सल समस्या, स्लीपर सेल के आतंकियों की गिरफ्तारी के बारे में बताएंगे

इथेनॉल पॉलिसी पर प्रदेश की प्रगति पर चर्चा एवं मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे

सीएम कॉन्क्लेव के बिंदुओं पर मध्यप्रदेश की प्रगति से अवगत कराएंगे

सिकल सेल के निराकरण पर प्रदेश के प्रयासों से अवगत कराएंगे एवं मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे

मुख्यमंत्री चौहान , महाकाल वन/कॉरिडोर के लोकार्पण हेतु प्रधानमंत्री जी को निमंत्रण देंगे

केन बेतवा परियोजना की प्रगति पर चर्चा करेंगे

इसके साथ मुख्यमंत्री चौहान , प्रधानमंत्री मोदी जी से प्रदेश के विकास के अन्य विषयों पर चर्चा कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे ।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus