दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई है. वारदात के बाद आरोपियों ने घर में आग लगा दी. वहीं बेटी और गर्भवती बहू के साथ रेप की आशंका जताई जा रही है. घटना से इलाके में सनसनी दहसत फैल गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ईंट-पत्थर से मार-मारकर बेरहमी से परिवार के लोगों की हत्या की गई है.
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है. थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद घर में आग लगा दी गई. पुलिस को घटना की जानकारी परिवार के सदस्य प्रदीप कुमार यादव ने दी. प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उनके भाई और भाभी की किसी ने हत्या कर दी है. इसके साथ ही परिवार के तीन अन्य लोगों की भी हत्या कर दी गई है. सामूहिक हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. खेवराजपुर गांव में राजकुमार यादव (55) अपने परिवार के साथ रहते थे. परिवार में पत्नी कुसुम (50), एक बेटा सुनील (35), बहू सविता (30), बेटी मनीषा (25) और दो पोतियां साक्षी (5) और मीनाक्षी (2) साल थी. शनिवार तड़के करीब 4 बजे राजकुमार के घर से धुआं उठ रहा था.
बदमाशों ने सुबूत मिटाने के लिए घर में लगाई आग
ADG प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि एक परिवार के 5 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई. मृतकों में पति-पत्नी, बेटी, गर्भवती बहू और एक 2 साल की पोती है. हत्यारों ने 5 साल की बच्ची पर भी हमला किया. हालांकि, वह बच गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आशंका है कि लूट के इरादे से आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने सुबूत मिटाने के उद्देश्य से घर में आग लगा दी. घर में बेटी और गर्भवती बहू के साथ कुकर्म की आशंका जताई जा रही है. हालांकि अभी जांच की जा रही है. मौके पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम जांच कर रही है.
मायावती ने की घटना की निंदा
प्रयागराज की घटना पर बसपा सुप्रीमो मायवती ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या की खबर अति-दुःखद, निन्दनीय और चिन्ताजनक है. सरकार घटना की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे.
कुछ दिन पहले खागलपुर गांव में भी हुई थी 5 लोगों की हत्या
आज से ठीक 7 दिन पहले यानी पिछले शनिवार को भी प्रयागराज में इसी तरह की वारदात हुई थी. जिसमें 5 लोगों की हत्या की गई थी. बता दें कि खागलपुर गांव में भी एक ही परिवार के 5 लोगों की गला काटकर हत्या की गई थी. मरने वालों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल थे. पुलिस के मुताबिक, पत्नी और तीन बच्चों के शव बेड पर पड़े मिले थे. उनकी गला काटकर हत्या की गई थी. पति का शव बाथरूम में फंदे से लटका मिला था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक