रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रविवार को अपने निवास कार्यालय में सूरजपुर जिले के आदिवासी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने सूरजपुर में आदिवासी समाज के सामाजिक भवन के लिए भूमि उपलब्ध कराने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया.

साथ ही उन्होंने सूरजपुर में 8 मई को आयोजित किए जा रहे आदिवासी समाज के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया. जिस पर सीएम बघेल ने आमंत्रण के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी.

विधायकों की परफॉर्मेंस पर सीएम बघेल के कड़े बोल, कहा – आत्म अवलोकन की है जरूरत, अभी समय है, सुधार लें अपनी स्थिति…

प्रतिनिधि मंडल में राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, सदस्यअमृत टोप्पो, मोहन सिंह टेकाम, नितिन तिर्की, उदय पंडो, रामलखन सिंह, संतोष पावले, किशुन सिंह, विमला सिंह मरावी (सरपंच पाटन), हेमन्ती सिंह, शमिला सिंह, कुमारी दीपा सिंह, राजमति सिंह सहित समाज के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे.