रायपुर. मिशन 2023 की तैयारी में जुटी कांग्रेस अब विधायकों के प्रदर्शन पर गौर कर रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर कहा कि लगातार समीक्षा करने की आवश्यकता है. आत्म अवलोकन की जरूरत है. अभी समय है. अपने कार्य, व्यवहार के जरिए वे अपनी स्थिति सुधार सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि इसमें बहुत सारी जानकारी आई है. फीडबैक भी मिला है. जिसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी.

मिशन 2023 के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रकोष्ठों और समितियों की बैठक ली. बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री बघेल ने तमाम विषयों पर चर्चा की. छत्तीसगढ़ को पुरस्कार मिलने पर सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ को विभिन्न विभागों में पुरस्कार मिल रहा है, इसका अर्थ ये है कि जो संबंधित जनप्रतिनिधि हैं, अधिकारी हैं, विभाग है, उनका काम अच्छा है.

राकेश टिकैत के दौरे पर सीएम ने कहा वे छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, अच्छी बात है. वहीं ट्रेनों के रद्द होने को लेकर सीएम ने कहा कि देश में ऊर्जा का संकट आने वाला है. आज वह सामने दिख भी रहा है. यदि ऊर्जा का संकट ना होता तो पैसेंजर ट्रेन रद्द करके आप गुड्स ट्रेनों की संख्या नहीं बढ़ाते.

समितियों का होगा गठन

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसकी तैयारी भी दिखने लगी है. प्रदेश संगठन में लगातार बैठकों का दौरा चल रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को भी प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में विस्तार से 2023 के चुनाव के रोड मैप पर चर्चा की गई है. बताया जा रहा है कि बैठक में विभिन्न समितियों के गठन को लेकर भी चर्चा हुई है. जिसका प्रस्ताव राष्ट्रीय अध्यक्ष को अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें : मिशन 2023 की तैयारी में जुटी कांग्रेस, पुनिया पदाधिकारियों के साथ कर रहे मोर्चा, प्रकोष्ठ और विभागों की समीक्षा…