अमृतांशी जोशी,भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार सुबह 6.30 बजे सीएम हाउस में पीएचई विभाग की बड़ी बैठक ली. देर रात 1.30 बजे नसरुल्लागंज का दौरा कर सीएम लौटे थे. इस बैठक में सीएम ने पेयजल की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त की. आने वाले गर्मी के मौसम में प्रदेश में पेयजल और पानी की सुचारू सप्लाई को लेकर निर्देश दिए. फील्ड में पेयजल की स्थिति में सुधार की जरूरत है. नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.
सीएम शिवराज ने लो प्रेशर बिजली के कारण टंकियों में पानी नहीं भर पाने जैसी समस्याओं और गैप्स को चिन्हित कर तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए है. सीएम शिवराज ने ग्राउंड लेवल तक अमले को अलर्ट मोड पर रखने को कहा है. टीम की और जरूरत है, तो आवश्यकतानुसार पूर्ति करें. शाम तक सीएम ने निर्देश देकर ऐक्शन प्लान मांगे हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जितना इंफ़्रा बना हो उसका उपयोग कर पानी दे. जहां आवश्यक हो पानी का परिवहन कराए. इस टीम की ड्यूटी है कि पानी हर घर में उपलब्ध हो. समस्याग्रस्त इलाकों में टेम्पररी और स्थायी समाधान के प्रयास किए जाएं. जल जीवन मिशन के योजनाओं का आकलन कर उन्हें और सुधारा जाए. ग्राउंड लेवल तक अमले को अलर्ट मोड पर रखें. अमले की और जरूरत है तो आवश्यकतानुसार पूर्ति करें.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें