अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश में एक और शहर का नाम बदलेगा. सीहोर जिले में स्थित नसरुल्लागंज का नाम बदलने की घोषणा सीएम शिवराज ने की थी, लेकिन अभी तक इसका नाम नहीं बदला गया है. अब नाम बदलने की प्रक्रिया तेज हो गई है. नसरूल्लागंज तहसील का नाम बदलकर भैरुंदा किया जाएगा. शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है. 1908 में नसरुल्लागंज का नाम भैरुंदा ही था. इससे पहले होशंगाबाद और बबाई का भी नाम बदला जा चुका है. सीएम शिवराज सिंह 22 फरवरी 2021 को नाम बदलने का ऐलान किया था.


एमपी में अब हर शुक्रवार को होगी स्थाई वित्त समिति की बैठक: चुनाव से पहले सड़कें, भवन और पुलों का काम पूरा करने का लक्ष्य, आज से समर्थन मूल्य पर गेहूं का भुगतान करेगी सरकार

नसरुल्लागंज के इतिहास को देखा जाए, तो यह भोपाल के नवाब परिवार से जुड़ा है. नवाब सुल्तान जहान बेगम ने भोपाल के पास अपने तीनों बेटों को जागीरें दीं. ज्येष्ठ पुत्र नसरुल्ला खां को दी गई जागीर का नाम उनके नाम पर नसरुल्लागंज रखा गया. इसी तरह ओबैदुल्लागंज ओबैदुल्ला खान की जागीर थी. सुल्तान जहां बेगम ने अपने सबसे छोटे बेटे हमीदुल्लाह को चिकलोड की जागीर दी. नसरुल्ला खान और औबैदुल्ला खान की पूर्व मृत्यु के कारण, भोपाल रियासत के नवाब हमीदुल्ला को बनाया गया था.

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: भोपाल से जाने वाली 8 ट्रेनें रद्द, इस वजह से 26 मई तक प्रभावित रहेंगी गाड़ियां

भोपाल रियासत की 1908 की गजट अधिसूचना में कहा गया है कि उस समय नसरुल्लागंज का नाम भैरुंडा था. राजपत्र में उल्लेख है कि भैरुंडा भोपाल रियासत के दक्षिणी संभाग के आठ परगनाओं में से एक था. उस समय भैरुंडा और आसपास के इलाकों में कालीन बुनने का काम किया जाता था. यहां कई बुनकर रहते थे. लंबे समय से यहां के निवासी शहर का नाम भैरुंडा करने की मांग कर रहे थे. मुख्यमंत्री के ऐलान से पहले ही स्थानीय लोगों ने नसरुल्लागंज के साथ-साथ भैरुंडा लिखना शुरू कर दिया.

MP NEWS: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए अच्छी खबर, अब हर महीने मिलेंगे 15 से 18 हजार वेतन, ये अन्य लाभ भी मिलेंगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus