रायपुर. क्या आपको भी मालूम है- ‘देश के विकास में मीडिया की भूमिका’ तो लिख भेजिए निबंध. निबंध भेजने के लिए 15 मार्च निर्धारित किया गया है. श्रेष्ठ निबंधकारों को पीआईएसएफ 20 मार्च को पुरष्कृत करेगा. निबंध प्रतियोगिता महाविद्यालय स्तरीय होगा. स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी के विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. महाविद्यालयीन के समकक्ष अन्य डिग्रीधारी भी इस निबंध प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं.
पब्लिक इशू सोशल फाउंडेशन PISF द्वारा “देश के विकास में मीडिया की भूमिका” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, आज इस बात की जानकारी PISF के चैयरमेन नितिन भंसाली ने देते हुए बताया कि भारत के प्रजातंत्र में मीडिया को चौथा स्तम्भ माना गया है, इस विषय मे महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र ओर छात्राओं जिसमे खास कर पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट के क्या विचार है ओर वो इस विषय मे क्या सोचते है, क्या करना चाहते है ओर इसमे क्या सुधार चाहते ये जानने हेतु उन्होंने इस विषय मे निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया है.
PISF चैयरमेन नितिन भंसाली ने बताया निबंध की शब्द सीमा 500 शब्दो की रखी गई है, निबंध लिखने वाले स्टूडेंट अपना निबंध 15 मार्च 2018 से पहले कॉलेज का नाम और अपनी सम्पूर्ण जानकारी फ़ोन नम्बर और ई मेल आईडी के साथ डाक के माध्यम से इस पते पर भेज सकते है – नितिन भंसाली, A-306, क्रिस्टल आर्केड, लोधोपारा चौक, शंकर नगर, रायपुर (छ.ग), छात्र छात्राएं लिखे गए निबंध को PiSF के Email आई डी [email protected] पर भी भेज सकते है, नितिन भंसाली ने बताया कि श्रेष्ठ निबंध लिखने वाले छात्र छात्राओं को दिनांक 20 मार्च 2018 को PISF द्वारा पुरष्कृत किया जाएगा.