आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 2 युवकों की मौत हो गई. कार तेज रफ्ताऱ थी, जिससे संभल नहीं पाए औऱ मौत के मुंह में समा गए. मिली जानकारी के मुताबिक नगरनार थाना अंतर्गत सेमरा के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे इंटभट्ठे से टकराई है. हादसे में कार में सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मेकाज भिजवाया.
मामले नगरनार थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया कि राजनांदगांव पासिंग वाहन क्रमांक सीजी 08 एस 6085, जिसमें 2 युवक सवार होकर जगदलपुर से रात में खाना खाने के लिए ढाबा जा रहे थे. तभी हादसे का शिकार हो गए.
दरअसल, यह दोनों ही युवक जिओ कंपनी में कार्यरत थे. रायपुर से जगदलपुर एक मीटिंग के सिलसिले में पहुंचे हुए थे. इस दौरान ओडिशा रोड में स्थित आनंद ढाबा में दोनों ही युवक के दोस्तों ने बुलाया, लेकिन रास्ता भटकने के कारण बहुत आगे निकल गए.
नगरनार थाना क्षेत्र के सेमरा के पास सुबह करीब 3 से 4 बजे के लगभग वाहन सड़क किनारे ईंटभट्ठे से टकरा गई. इस हादसे में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को मेकाज पहुंचा दिया। सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहन को हटाने के साथ ही मृतकों की शिनाख्त भी हो गई है.
थाना प्रभारी ने बताया कि मनीष सोनी पिता संतोष सोनी (38) सजनपुर जिला सतना मध्यप्रदेश, कुलदीप सिंह सनोदिया पिता राजेंद्र सनोदिया (31) जबलपुर मध्य प्रदेश के थे, जो जगदलपुर में जिओ कंपनी में काम करते थे. रात में खाना खाने के लिए ढाबा जा रहे थे, लेकिन सड़क हादसे के चलते इनकी मौत हो गई.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें