कुशीनगर. पांच लाख कीमत के आभूषण की टप्पेबाजी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने आभूषण बरामद कर घटना में शामिल आरोपी टप्पेबाज को गिरफ्तार किया.

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने बताया कि यह टप्पेबाज आभूषण की दुकान पर गया. दुकानदार को अपने बातों के जाल में फंसा कर पांच लाख कीमत का आभूषण ले लिया और आभूषण लेकर गायब हो गया. दुकानदार इसकी शिकायत कोतवाली पुलिस को दी पुलिस ने घटना में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन में जुट गई. वहीं पडरौना कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच लाख कीमत के आभूषण वह 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया. पूछताछ के बाद अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें – होटलों में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने नाबालिग लड़की को छुड़ाया, 2 युवतियों समेत 6 गिरफ्ता

गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह, उप निरीक्षक चंद्र भूषण पांडे, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सत्यनारायण राय, कांस्टेबल रणजीत कुमार सिंह, मनोज यादव, बृजेश गुप्ता, रितेश कुमार राय, संदीप मौर्या आदि शामिल रहे.