भारतीय सर्राफा बाजार में सभी प्योरिटी वाले Gold-Silver के रेट्स में बदलाव हुआ है. आज यानि 26 अप्रैल को 10 ग्राम सोने की कीमत आज 51,851 रुपये है. एक किलो चांदी का रेट बढ़कर 65,510 रुपये हो गया है. ये रेट सोना और चांदी के 999 प्योरिटी का है.

शुध्दता के हिसाब से जानिए सोने की कीमत

91.6 शुद्धता – 47,496 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
75.0 शुद्धता – 38888 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
58.5 शुद्धता – 30333 रुपये (प्रति 10 ग्राम)
99.9 शुध्दता – 51,851 रुपये (प्रति 10 ग्राम)

बीते दिन की तुलना में आज सभी प्योरिटी वाले सोने के रेट घट गए हैं. 99.9 प्योरिटी वाला सोना 226 रुपये सस्ता हुआ है. 91.6 प्योरिटी वाला सोना आज 207 रुपये सस्ता है. 75.0 प्योरिटी वाला गोल्ड 170 रुपये सस्ता हो गया है. इसके अलावा, 58.5 प्योरिटी वाला गोल्ड 132 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, एक किलो चांदी की बात करें तो इसकी कीमत 344 रुपये बढ़ गई है.

ऐसे कीजिए शुद्धता की पहचान

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीके होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं, इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता पहचाना जा सकता है. इसमें से एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. देखिए पैमाना…

22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होगा.
21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 लिखा होगा.
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है.
14 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

375 का अर्थ 37.5 % शुद्ध सोना
585 का अर्थ 58.5 % शुद्ध सोना
750 का अर्थ 75.0 % शुद्ध सोना
916 का अर्थ 91.6 % शुद्ध सोना
990 का अर्थ 99.0 % शुद्ध सोना
999 का अर्थ 99.9 % शुद्ध सोना

रोजाना अपने मोबाइल पर पाइए Gold-Silver का भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन एलटीडी की ओर जारी नंबर 8955664433 पर 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी के खुदरा रेट जानने के लिए मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

जानकारी के लिए बता दें, उपरोक्त सोने के रेट में जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक रेट जानने के लिए अपने स्थानीय शॉप में जाएं..

Also Read – Cryptocurrency : लोग भर-भर कर खरीद रहे क्रिप्टोकरेंसी, डोजकॉइन, बिटकॉइन में जबरदस्त उछाल…

Also Read – Twitter के मालिक बने Elon Musk, ट्विटर के सभी शेयरधारकों को होगा फायदा…