रायपुर. आरआईटी ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम राईटोफेस्ट में विद्यार्थियों ने जमकर ठुमके लगाये. तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त में छात्राओं की थिरकन ने सबका मन मोह लिया. महिला सशक्तिकरण पर नृत्य नाटिका ने भी लोगों को खूब लुभाया. आरआईटी के एमसीए विभाग की दीक्षा एवं उनकी टीम ने महिला शशक्तिकरण के ऊपर नृत्य नाटिका पेश किया जिसमें उन्होंने संदेश दिया कि परिवार और समाज मे बेटी कितनी महत्त्वपूर्ण है. छत्तीसगढ़ की माटी में यदि छत्तीसगढ़ की संस्कृति न हो तो कुछ कमी रह जाती है लेकिन डीडीयू के विद्यार्थियों ने प्रसिद्ध पंथी नृत्य खुद गाना गाकर नृत्य की प्रस्तुति दी.
इसी क्रम में रितिका एवं कृतिका जो इंजीनियरिंग व एमबीए के विद्यार्थी हैं दोनों ने मन को मोह लेने वाला क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. इन सबके साथ बीबीए की प्रांजल ने ” मोहे रंग दो लाल नंद के लाल” पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया. आरआईटी के होटल मैनेजमेंट की रेणुका ने अपने प्रस्तुति से प्रत्येक को झुमनेके लिए मजबूर कर दिया. रेणुका ने ” तू चीज बड़ी है मस्त मस्त तथा छम्मा छम्मा गीत पर आकर्षक प्रस्तुति दी.
आरआईटी के नर्सिंग की विद्यार्थी शावना ने डॉन फ़िल्म की हेलन की याद ” ये मेरा दिल यार का दीवाना” गीत गाकर दिला दी साथ ही यह गाना ट्रिब्यूट टू आशा भोंसले था. साथ ही शावना व ग्रुप ने ” टिप टिप बरसा पानी..” गीत पर अपनी प्रस्तुति से वाकई पानी मे आग लगा दिए. फिर सिविल व बायोटेक्नोलॉजी के नीराज एवं ग्रुप ने ऑडियंस को अपने ग्रुप डांस के माध्यम से पुराने दिनों में ले गए जहाँ राजेश खन्ना ट्रैन में बैठी शर्मिला को देखकर ” मेरे सपनों की रानी कब आएगी तु ” गा रहे थे. साथ ही इस ग्रुप ने ” कोई मिल गया…; हवा हवा” गीत पर शानदार प्रस्तुति दिए. अंत मे डीडीयू के कमल तिवारी एवं ग्रुप ने छत्तीसगढ़ी गीत ” हमर पारा तुहर पारा ” गीत व नृत्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति किये.