शब्बीर अहमद, भोपाल। शिवराज सरकार धार्मिक नगरी अमरकंटक के अस्तित्व को बचाने के लिए नये कंस्ट्रक्शन पर रोक लगाएगी। वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मैकल पर्वत के नीचे सैटेलाइट सिटी बसाएगी। बुधवार को कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये जानकारी दी।

शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसलाः गोवंश की समृद्धि और प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, संत रविदास स्वरोजगार योजना पर लगी मुहर, दतिया में खुलेगा मोटर ट्रांसपोर्ट स्कूल

सीएम ने ट्वीट करते हुए भी लिखा कि- हमको कुछ कड़े फैसले करने पड़ेंगे। जैसे एक फैसला हमको करना पड़ेगा कि अमरकंटक में किसी भी कीमत पर नया निर्माण नहीं होगा। वहीं हम मैकल पर्वत के नीचे एक सैटेलाइट सिटी बनाएंगे, जहां पर होटल, रेस्टोरेंट बना कर यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था करेंगे।

एक देश, एक कानून की मांग: कथा वाचक देवकीनंदन बोले- देश में सभी के लिए एक सामान होना चाहिए कानून, ईशनिंदा पर भी बने सख्त कानून

बता दें कि शिवराज कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई। बैठक में शिवराज कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए गोवंश की समृद्धि और प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। वहीं संत रविदास स्वरोजगार योजना और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना पर भी मुहर लगा दी। वहीं दतिया में मोटर ट्रांसपोर्ट स्कूल खोलने पर भी सीएम शिवराज ने मुहर लगाई। रामनवमी और हनुमान जयंती की तर्ज पर एमपी में अब परशुराम जयंती भी मनाने पर मुहर लगा दी।

BIG BREAKING: हत्या के प्रयास मामले में ‘शिवराज’ को मिली जमानत, कोर्ट ने शादी के लिए 15 दिन की जमानत दी

कैबिनेट की फैसले की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संत रविदास स्वरोजगार योजना (Sant Ravidas Self Employment Scheme) और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना (doctor Bhimrao Ambedkar aarthik kalyaan yojana) को कैबिनेट की स्वीकृति मिल गई है। बैठक में प्राकृतिक गोवंश की समृद्धि के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गई है।

BIG BREAKING: प्री स्कूल और प्ले स्कूल खोलने के लिए लेनी होगी मान्यता, राज्य सरकार ने ‘शाला पूर्व’ शिक्षा नीति-2022 लागू की

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus