अमृतांशी जोशी, भोपाल। शिवराज कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई। बैठक में शिवराज कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए गोवंश की समृद्धि और प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। वहीं संत रविदास स्वरोजगार योजना और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना पर भी मुहर लगा दी। वहीं दतिया में मोटर ट्रांसपोर्ट स्कूल खोलने पर भी सीएम शिवराज ने मुहर लगाई। रामनवमी और हनुमान जयंती की तर्ज पर एमपी में अब परशुराम जयंती भी मनाई जाएगी।

IG BREAKING: हत्या के प्रयास मामले में ‘शिवराज’ को मिली जमानत, कोर्ट ने शादी के लिए 15 दिन की जमानत दी

कैबिनेट की फैसले की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संत रविदास स्वरोजगार योजना (Sant Ravidas Self Employment Scheme) और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना (doctor Bhimrao Ambedkar aarthik kalyaan yojana) को कैबिनेट की स्वीकृति मिल गई है। बैठक में प्राकृतिक गोवंश की समृद्धि के प्रस्ताव पर भी मुहर लग गई है।

MP पुलिस का दावत-ए-छापा: स्क्रैप व्यापारी के गोडाउन पर दबिश देने पहुंची थी पुलिस की टीम, फिर बैठकर कोल्डड्रिंक और नाश्ता करने लगे, VIDEO हुआ वायरल

विभिन्न विभागों में नवीन पदों के सृजन को कैबिनेट ने स्वीकृति दी है। फसल के विविधिकरण के प्रोत्साहन के लिए हमने मंज़ूरी दी है। दतिया में मोटर ट्रांसपोर्ट स्कूल बनाया जाएगा। प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड के गठन को मंज़ूरी दी गई है। रामनवमी और हनुमान जयंती के बाद अब मध्यप्रदेश में परशुराम जयंती भी मनाई जाएगी।

इन्वेस्टर समिट और प्रवासी भारतीय दिवस एक साथ इंदौर में होगा

इससे पहले बैठक में सीएम शिवराज ने मंत्रियों से कहा कि नाया जाता है। प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) में पूरी दुनियां से एनआरआई आते हैं। मैंने माननीय प्रधानमंत्री से आग्रह किया इस बार वह मध्यप्रदेश में किया जाए। उपयुक्त स्थान इंदौर की एयर कनेक्टिवी सबसे ज्यादा है। उसकी स्वीकृति भी हमें में चुकी है। इसके कारण इस साल 4-5-6 नवंबर को होने वाले इन्वेस्टर समिटअब साल 2024 में 7 और 8 जनवरी को होगा। वहीं 9 और 10 जनवरी को इंदौर में प्रवासी भारतीय दिवस होगा।

Crime News: नाबालिग प्रेमी जोड़े ने एक ही दुपट्टे से लगाई फांसी, इधर आधी रात शराब देने से मना करने पर 24 युवकों ने ढ़ाबे पर किया हमला, संचालक और कर्मियों को लाठी-डंडे से पीटा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कैबिनेट बैठक से पहले चर्चा में मंत्रीयों को विभइन्न योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी दी। बैठक में सीएम अमरकंटक क्षेत्र में नवनिर्माण पर रोक लगाने संबंधी योजना से अवगत कराया। साथ ही जनजातीय क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं के क्रियान्वयन की भी जानकारी दी।

BIG BREAKING: प्री स्कूल और प्ले स्कूल खोलने के लिए लेनी होगी मान्यता, राज्य सरकार ने ‘शाला पूर्व’ शिक्षा नीति-2022 लागू की

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus