राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया, जहां पानी के खुले हौद में गिरने से एक मासूम की मौत हो गई। दरअसल, खुले हौद में गिरने के बाद मासूम को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि एक साल का मासूम अयांश घर में खेल रहा था, तभी अचानक पानी के खुले हौद में गिर गया। परिवार वालों ने पहले तो उसको आसपास देखा, लेकिन वह नहीं मिला। कुछ समय बाद देखा तो वह हौद में गिरा था। जिसके बाद परिवार के सदस्य और आसपास के रहवासियों ने बच्चे को हौद से निकाला। फिर निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Narsinghpur News: गन्ने के खेत मिला मानव कंकाल, ग्रामीणों में फैली सनसनी

इसके बाद भी परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां भी डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर पोस्टमार्टम करने की सलाह दी। हालांकि, परिजन पोस्टमार्टम करना नहीं चाहते थे लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाया। घटना के दौरान मासूम के पिता राजेश ड्यूटी पर गए हुए थे। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।

राजधानी में नहीं थम रहा बदमाशों का आतंक: ऑटो चालक पर बीयर की बोतल से किया हमला, 30 हजार लूटकर हुए फरार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H