IPL 2024 KKR vs SRH: आईपीएल सीजन 17 का ख़िताब कोलकता नाइट राइडर्स ने अपने नाम कर लिया है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए सीजन के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर 18.3 ओवर में सिर्फ 113 रन बनाए थे. इसके बाद 114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बन गई है.

आज हैदराबाद के खिलाफ इस फाइनल मैच में कोलकाता ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया और किसी भी समय पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को हावी होने नहीं दिया. कोलकाता ने साल 2012 में पहली बार चैमपियन बनी थी और अंतिम खिताब 2014 सीजन में पंजाब किंग्स को हराकर जीता था और अब 10 साल बाद टीम ने फिर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H