विप्लव गुप्ता. पेंड्रा. एक बार फिर लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का बड़ा असर हुआ है. बगरार स्थित एसटी छात्रावास की अधीक्षिका अल्पना मिंज को निलंबित कर दिया गया है. आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निलंबन के आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि विगत कल ही लल्लूराम डॉट कॉम ने ‘यहाँ एसटी गर्ल्स हॉस्टल में महीनेभर से दिया जा रहा सिर्फ आलू और सोयाबीन बड़ी की सब्जी, 13 छात्राएँ हुईं फूड पॉइजनिंग के शिकार‘ इस शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी.
आपको बता दें कि मरवाही के बगरार में स्थित एसटी गर्ल्स हॉस्टल में विगत महीनेभर से छात्राओं को सिर्फ आलू और सोयाबीन बड़ी की सब्जी परोसा जा रहा था. 13 छात्राएं फूड पॉइजनिंग की शिकार हो गईं हैं. सभी छात्राओं को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. छात्राओं ने अधिकारियों से बयान में कहा है कि उन्हें विगत 25 दिनों से सब्जी के नाम पर सिर्फ आलू और सोयाबीन बड़ी ही परोसा जा रहा है. छात्राओं ने अपने आधिकारिक बयान में भी हॉस्टल की कई अनियमितताएं बताईं हैं.
आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास मरवाही के बगरार में बीते परसों देर रात भोजन करने के बाद 13 छात्राओं की हालत फ़ूड पाईजनिंग के बाद ख़राब हो गयी. इसके बाद गांव वाले एवं छात्रावास में काम करने वाली महिला की सजगता से उन्हें इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मरवाही लाया गया. जहा सभी की हालत खतरे से बाहर हैं. परन्तु इस घटना ने आदिवासी छात्रावासों में लगातार हो रही लापरवाही छात्रावास अधीक्षिका की गैरजिम्मेदारी अव्यवस्था सामने आई. हालांकि इस घटना के बाद संस्था के प्राचार्य ने इसकी शिकायत सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से की थी.