रायपुर। विधानसभा में अभनपुर के टेकारी गांव में शासकीय भूमि पर कब्जा करने का मामला उठा. विधायक संतोष उपाध्याय, डॉ. विमल चोपड़ा और आर के राय ने ध्यानकर्षण के जरिए ये मामला उठाया.

राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत पर कार्रवाई की जाती है. विभाग को शिकायत मिली थी कि 8 एकड़ पर कब्जा किया गया है, शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

वहीं विधायक संतोष उपाध्याय ने कहा कि राजस्व मंत्री के निर्देश पर कलेक्टर को कार्रवाई के लिए निर्देशित दिया गया था, लेकिन निर्देश के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने जमीन पर कब्जा कर रखा है.

मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को शासन की जमीन पर कब्जा करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने घोषणा करते हुए कहा कि एक महीने के भीतर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.