रायपुर। बीजेपी विधायक देवजी भाई पटेल ने अपनी ही सरकार को सदन में घेरा. शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने पूछा कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम गुणवत्ता शिक्षा योजना के कितना खर्च हुआ और क्या फर्क आया. उन्होंने तंज कसा कि तीन वर्ष केवल प्रपत्र छपवाने में लगा दिए? सुधार के लिए नेताओं और अधिकारियों को भेजा, तो क्या लक्ष्य की प्राप्ति हुई?

देवजी के सवाल पर स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि स्कूल में शिक्षा के विकास पर हमने फोकस किया. ASAR की रिपोर्ट में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 1800 शिक्षक को ट्रेनिंग भी दिया गया.

विधायक देवजी भाई पटेल ने तंज कसते हुए कहा कि एक दिन में जाने से कैसे भांप लिया सरकार ने. एक ही दिन में अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने आंकड़ों और व्यवस्था का कैसे आकलन करा लिया.

स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि सामाजिक भाव जगना चाहिए. कुल 8 लाख 93 हजार रुपए खर्च हुए हैं. आंकड़े देते हुए उन्होंने कहा कि 2015-16 में 4 लाख 90 हजार रुपए, 2016- 17 में 2 लाख 8 हजार रुपए और 2017-18 में करीब 2 लाख रुपए खर्च हुए हैं.