इमरान खान,खंडवा (खरगोन)। मप्र के खरगोन में दंगों के बाद अब यह धीरे-धीरे शांति लोट रही है. खरगोन में पुलिस प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट और सख्त भी है. शहर में लागू कर्फ्यू के दौरान बाहर घूमने वालों को सबक सिखाने के लिए अस्थायी जेल बनाई गई है. जेल भी कोई मकान या धर्मशाला यह होटल नहीं, बल्कि संवेदनशील स्थानों पर खड़ी 10 यात्री बसें हैं. इन बसों पर बकायदा ड्राइवर, कंडक्टर के साथ पुलिस जवान भी तैनात हैं. कर्फ्यू के दौरान कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलेगा, तो उसे 45 डिग्री सेल्सियस की विषम गर्मी में बस के अंदर अस्थायी जेल में रहना होगा.
इसके साथ-साथ पुलिस ने सनावद रोड पर स्थित हरियाली मैरिज गार्डन को अस्थायी जेल बनाया है. बता दें कि खरगोन शहर में रामनवमी के दौरान भड़की हिंसा के बाद से पूरे शहर में कर्फ्यू घोषित किया गया था. स्थिति सामान्य होने पर कर्फ्यू के दौरान ढील लगातार दी जा रही है, लेकिन कर्फ्यू के दौरान ढील मिलने ही लोग बेवजह घरों से बाहर निकलने लगे हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को जेल में भरने की बजाय और अस्थायी जेल में डालने का निर्णय लिया है.
इसके चलते शहर के अति संवेदनशील स्थानों पर अलग-अलग स्थानों पर 10 बसें खड़ी की गई हैं. बताया जा रहा है कि हरियाली मैरिज गार्डन और 10 बसों को अस्थाई जेल बनाया गया है. जी औरंगपुरा, इस्लामपुरा, तालाब चौक, मोहन टॉकीज, खसखसवाड़ी, संजय नगर, छोटी मोहन टॉकीज, आनंद नगर, भटवाड़ी सहित 10 स्थानों पर बसें खड़ी हैं, जिन्हें अस्थायी जेल बनाया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक