विदिशा/ शहडोल। मध्यप्रदेश में मजदूर दिवस पर एक मई को विभिन्न संगठन एवं ग्रामीण अपनी मांगों को आंदोलन पर रहे। सड़क निर्माण की मांग को लेकर जहां ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया वहीं अध्यापक संघ ने भी आंदोलन शुरू कर दिया है। इधर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने सीएमओ को हटाने मोर्चा खोल दिया है।
संदीप शर्मा, विदिशा। सड़क निर्माण की मांग को लोकर ग्रामीणों ने विदिशा सागर हाईवे सड़क पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों ने कुआं खेड़ी गांव के पास हाईवे पर जाम लगाने के कारण सड़क की दोनों दिशाओं की ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। लोगों का कहना था प्रधानमंत्री सड़क योजना को चालू हुए बहुत समय हो गया है परंतु फिर भी आज तक गांव की सड़क नहीं बन पाई है। जाम के कारण सागर की ओर से आ रही एंबुलेंस भी फंस गई जिससे पुलिस बल के द्वारा बाहर निकाला गया। समाचार के लिखे जाने तक आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर ही बैठे थे।
इधर आजाद अध्यापक संघ को विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर जाने से प्रशासन ने रोक दिया। संघ द्वारा पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति जैसी कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार संघ ने गणेश मंदिर से मांगों को लेकर पदयात्रा शुरू की। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि विदिशा के बाढ़ वाले गणेश मंदिर से हमने भोपाल के लिए पदयात्रा शुरू की है और आज हमें गणेश मंदिर पर भगवान गणेश के दर्शन करने से रोका गया यह हमारे अधिकारों का उल्लंघन है।
इस संबंध में सीएससी विकास पांडे का कहना है कि बाढ़ वाले गणेश मंदिर के पास ब्रिज का निर्माण हो रहा है। वहां पर एक-एक करके लोगों को मंदिर के दर्शन करने की अनुमति दे दी जा रही है। जबकि अध्यापक संघ के लोग एक साथ दर्शन करने की मांग कर रहे हैं।संघ के प्रांत अध्यक्ष भरत पटेल का कहना है कि हम पिछले कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर निरंतर आंदोलन कर रहे हैं, परंतु फिर भी सरकार हमारी मांगें स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। साथ ही अन्य राज्यों ने अपलानी पेंशन लागू कर दी है। इसलिए मुख्यमंत्री से मांग है कि जल्द से जल्द हमारी मांगों को भी पूरा किया जाए।
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के धनपुरी नगर पालिका कार्यालय के सामने 45 डिग्री तापमान में सफाई कर्मचारी सीएमओ की प्रताड़ना से तंग आकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए है। सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि सीएमओ कर्मचारियों को जातिगगत गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार करते हैं। इसी के विरोध में उन्हें हटाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। वहीं इस मामले में धनपुरी सीएमओ रविकरण त्रिपाठी ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए इसे राजनिति करार दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक