रायपुर. छग प्रदेश लिपिक वर्गीय शासन कर्म संघ के प्रतिनिधि मंडल ने संघ के प्रांताध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में विधान सभा में मुख्य मंत्री रमन सिंह से मुलाकात की एवं लिपिक वेतन विसंगति निराकरण की माँग का ज्ञापन सौंपा.
संघ के प्रदेश महामंत्री रोहित तिवारी ने बताया कि राजस्थान सरकार की तर्ज पर लिपिक वेतनमान सुधार एवं चार स्तरीय वेतनमान को लेकर लगातार शासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है. छग मंत्रालय का ऐतिहासिक घेराव करके लिपिक संघ ने अपनी ताकत भी शासन को दिखा दी है. इसी कड़ी में आज विधानसभा सत्र के मध्य संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रांताध्यक्ष चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला और प्रदेश भर के लिपिकों की पीड़ा से उनको अवगत कराया और साथ ही सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने की दशा में लिपिको में आक्रोश उत्पन्न होने की परिणिति मंत्रालय महानदी भवन का घेराव के रुप में सामने आयी है.
इस जानकारी से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया. पूरी वार्ता के उपरांत मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि उनकी माँग जायज है, जिनका निराकरण शीघ्र होने का आश्वासन भी संघ प्रतिनिधि मंडल को सीएम ने दिया. प्रतिनिधिमंडल में चन्द्रिका सिंह, प्रांताध्यक्ष, रोहित तिवारी, प्रदेश महामंत्री, हेमंत बघेल सम्भागीय अध्यक्ष बिलासपुर, सुरेन्द्र ठाकुर, जिलाध्यक्ष कांकेर, मनोज वैष्णव, जिलासचिव कांकेर एवं प्रदीप शर्मा जिला सचिव बिलासपुर शामिल थे.