सरकार उन निवेशकों के लिए नई स्कीम लेकर आई है जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF सरकार की गारंटीड रिटर्न देने वाली स्कीम है, जिसके जरिए आप करोड़पति भी बन सकते है.
खासतौर से नौकरीपेशा वर्ग के लिए यह फायदेमंद स्कीम है. 15 साल मेच्योरिटी पीरियड होने के चलते यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देती है. वहीं इस पर दूसरी तमाम स्कीम की तुलना में ब्याज भी बेहतर मिल रहा है. PPF पर पिछले कुछ साल में समय दर समय ब्याज कम हुआ है, लेकिन अभी भी इस पर 7.1 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है.
इसे भी देखे – LIC IPO:आज खुल रहा देश का सबसे बड़ा IPO, निवेशकों के लिए ऐतिहासिक दिन…
बैंक के बचत खाते में पैसा रखने पर जहां 3 से 3.5 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है, वहीं फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी की दरें भी इसकी तुलना में कम हैं. एक और फायदा यह है कि इक्विटी की तरह यहां रिटर्न बाजार से लिंक नहीं है. अनिश्चितता के हालात में भी तय किए गए ब्याज के अनुसार ही रिटर्न मिलेगा. जबकि कैपिटल मार्केट में निवेश के डूबने का खतरा रहता है. पोस्ट ऑफिस की योजना होने की वजह से यहां आपकी एक एक जमा पूंजी भी सुरक्षित रहती है.
मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा फंड?
- मंथली जमा: 12,500 रुपये (सालाना 1.50 लाख), ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग, 15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 40,68,209 रुपये, कुल निवेश: 22,50,000, ब्याज का फायदा: 18,18,209 रुपये
- 1 करोड़ के फंड के लिए – अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपये (सालाना 1.50 लाख), ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग, 25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपये, कुल निवेश: 37,50,000, ब्याज का फायदा: 65,58,015 रुपये
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें