रिया सेन Photos & Images # 1599 - Filmibeat Hindi
रिया सेन Photos & Images # 1595 - Filmibeat Hindi
Riya Sen Pictures | nowrunning
Riya Sen Birthday Special Facts and Controversies, asking waiter for Sex in  Public to pulling down Costar Pants - Riya Sen ने सरेआम सेट पर उतार दी थी  को-स्‍टार की पैंट! होटल
Riya Sen Birthday: विवादों ने लगाया इस सुपरहिट हीरोइन के करियर पर ग्रहण, इस  हीरो के साथ लीक हुआ था Mms - Entertainment News: Amar Ujala
Riya Sen Drops Stunning Pic Sporting Black Bikini On The Beach In Goa; See  Photo

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस Riya Sen फिल्मों में भले ही एक्टिव न हो लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस जमकर एक्ट्रेस पर प्यार लुटाते हैं. Riya Sen आए दिन अपने फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में Riya ने अपनी एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें उनका काफी कातिलाना अंदाज दिख रहा है. Riya की इस फोटो को देखने के बाद आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.

बता दें कि Riya Sen एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जिसमें उनकी एक्टिंग कमाल की रही है. फिल्मों में मौका मिलने के बाद रिया ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और आगे बढ़ती चली गई हैं. लेकिन अब वो फिल्मी दुनिया से दूरी बना चुकी हैं. एक्ट्रेस अब भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हों, लेकिन वो अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस आए दिन कभी अपनी तस्वीरों के चलते चर्चा में रहती हों तो कभी अपनी वीडियोज के चलते. इस बार उनकी एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है.

इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का हुआ एक्सीडेंट, जानिए अब कैसा है हालत…

Riya Sen सोशल मीडिया पर आए दिन कोई-न-कोई बेहतरीन पोस्ट अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं. फैंस एक्ट्रेस की पोस्ट्स पर जमकर प्यार लुटाते नजर आते हैं. हाल ही उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर जोरों से वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर रिया सेन के ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है. जिस पर इस समय हजारों में लाइक्स आ चुके हैं.

रिया का लुक

वायरल तस्वीर की बात करें तो Riya Sen अपनी इस तस्वीर में व्हाइट कलर की बेहद रिवीलिंग ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने सोफे पर लेटकर खूबसूरत पोज दिया है. एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप से अपने लुक को कंपलीट किया है. इस फोटो में सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात है उनकी आंखें, जो काफी नशीली दिख रही हैं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रही है. फैंस एक्ट्रेस की तस्वीर पर जमकर रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – Corona Fourth Wave : पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की मौत, सक्रंमण का आंकड़ा 19,000 पार…

बढ़ती उम्र के साथ होती जा रहीं बोल्ड

बता दें कि Riya Sen सोशल मीडिया पर अक्सर बोल्ड होती नजर आती हैं. आए दिन अपनी कमाल की हॉट और बोल्ड तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा करती हैं. जिसके चलते उनके फिल्मी दुनिया में न रहने के बावजूद फैंस उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं. रिया ने साल 2001 में रिलीज फिल्म ‘स्टाइल’ से डेब्यू किया था. उनकी फिल्म फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई थी. 41 साल की उम्र में किसी एक्ट्रेस को इतना ज्यादा बोल्ड होता देख फैंस काफी ज्यादा हैरान हैं. साथ ही तरह-तरह के रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.