पिछलें 24 घंटे में देश भर में Corona के 3,157 नए केस सामने आए है. इस हिसाब से अब 19,500 एक्टिव कोरोना केस है. वहीं एक दिन में 26 लोगों की जान भी जा चुकी है. देश में एक बार फिर कोरोना से तेजी पकड़ ली है. 5 राज्य ऐसे है जहां कोविड केस में बढ़ोत्तरी हुई है.

बताया जा रहा है कि शनिवार की तुलना में ये केस 5.0% कम हैं. इससे पहले शनिवार को 3324 केस सामने आए थे. भारत में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें तो दिल्ली में सबसे ज्यादा 1,485 केस मिले हैं.
हरियाणा में 479,
केरल में 314,
उत्तर प्रदेश में 268,
महाराष्ट्र में 169 केस मिले हैं.

देश में अब तक 1,89,23,98,347 Corona वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 4,02,170 डोज लगाई गई हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 4,71,087 लोगों की Corona जांच हुई है.

इसे भी देखे – आज का बाजार: जानिए निफ्टी की चाल? इन इवेंट्स पर रखें नजर..

अब तक देश में 5,23,869 लोग Corona से अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में रिकवरी रेट 98.74% हो गया है. पिछले 24 घंटे में 2,723 मरीज ठीक हो चुके हैं. देश में 4,25,38,976 लोग अभी तक ठीक हुए हैं. भारत में एक्टिव केस पिछले 24 घंटे में 408 बढ़े हैं. अब कुल 19,500 एक्टिव केस हो गए हैं.

कोरोना से जान गंवाने वाले योद्धाओं के परिजनों को राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने सौंपा एक-एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक

दिल्ली में रविवार को कोरोना के 1,485 नए मामले सामने आए. हालांकि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई. राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 4.89 फीसदी हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 18,84,560 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 26,175 लोगों की जान जा चुकी है.

छत्तीसगढ़ में 6 नए मरीज की पहचान
कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के मुताबिक आज 6 नए Corona पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है. वही 3 मरीज का डिस्चार्ज हुए है. मौत के आकड़ों की बात करें तो आज एक भी मौत दर्ज नही हुआ है.

इसे भी देखे – मौसम अपडेटः मई का पहला दिन राहत भरा रहा, कहीं बारिश तो कहीं लुढ़का पारा, जानिए कहां कितना रहा तापमान