नई दिल्ली। विदेशों में चलने वाली डबल डेकर ट्रेन देखकर अगर आपका भी मन सवारी करने का करता हो तो भारतीय रेलवे आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है. उत्तरी रेलवे 10 मई से लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के बीच डबल डेकर ट्रेन चलाने जा रहा है. इसके अलावा अयोध्या और गोरखपुर के बीच दैनिक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का भी संचालन किया जाएगा.
उत्तर रेलवे की ओर से जारी बयान में बताया गया कि कि लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनल के बीच 12583/12584 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर ट्रेन को चलाया जाएगा. इस ट्रेन को 10 मई से आगामी सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ से सुबह 04.55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 12.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में 12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर 10 मई से आगामी सूचना तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 02.05 बजे रवाना होकर उसी दिन रात्रि 10.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. यह रेलगाड़ी रास्ते में बरेली, मुरादबाद तथा गाजियाबाद स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेशव्यापी दौरा शुरू, इस गांव में सबसे पहले उतरा उड़नखटोला, कहा- अच्छा काम करने वाले को दूंगा शाबाशी…
गोरखपुर-अयोध्या–गोरखपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
उत्तरी रेलवे की ओर से बताया गया कि 05425 गोरखपुर-अयोध्या अनारक्षित दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 2 मई से आगामी सूचना तक गोरखपुर से सुबह 07.10 बजे रवाना होकर उसी दिन दोपहर 01.15 बजे अयोध्या पहुंचेगी. वापसी में 05426 अयोध्या-गोरखपुर अनारक्षित दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 2 मई से आगामी सूचना तक अयोध्या से दोपहर 01.45 बजे रवाना होकर उसी दिन सांय 07.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. रास्ते में यह अनारक्षित दैनिक स्पेशल दोमिनगढ, जगतबेला, सहजनवा, सिहापर हॉल्ट, मघर, खलीलाबाद, चुरेब, मुंदेरवा, ओरवारा, बस्ती, गोविंद नगर, टिनीच, गौर, बभनान, परसा तिवारी, बभनज्योतिया हॉल्ट, स्वामी नारायण छपिया, मसकनवा, लखपत नगर, मनकापुर, टिकरी, नवाबगंज, कटरा और रामघाट हॉल्ट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
इसे भी पढ़ें : आपको करोड़पति बनाने वाली सरकारी स्कीम, रिटर्न मिलने की 100% गारंटी…
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें