रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपना प्रदेशव्यापी दौरा बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र से शुरू किया. प्रभारी मंत्री शिव डहरिया और मुख्य सचिव अमिताभ जैन के साथ सीएम का हेलिकॉप्टर सामरी विधानसभा के कुसमी उतरा. ग्रामीणों से मुलाकात कर दोपहर 1.05 बजे ग्राम शंकरगढ़ जाएंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री के ग्राम बरियो जाने का कार्यक्रम है. दौरे के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात कर योजनाओं पर फीडबैक लेंगे और अच्छा कार्य करने वालों को शाबाशी देंगे.

बता दें कि शासन-प्रशासन की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इस दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक लेंगे. हर दिन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के तीन गांवों में पहुंचने का कार्यक्रम है. दौरे में स्थानीय विधायक और प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान कोरोना काल के बाद हर विधानसभा में कार्यक्रम बना है. इसे औचक निरीक्षण कतई मत समझिए. दो दिन से पहले पता है कि कहां-कहां जाना है. शासकीय कार्यालय में भी जाऊंगा. आम जनता से मुलाकात होगी. गांव में मीटिंग भी होगी. लोगों के साथ बैठकर शासकीय योजनाओं का फीडबैक लेंगे. जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा होगी. विधायक और प्रभारी मंत्री साथ में रहेंगे. जिला मुख्यालय में रात्रि विश्राम होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे ग्राउंड रियलिटी चेक कह सकते हैं. कोरोना के कारण हम जा नहीं पाए थे. इस समय जमीन में जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी ली जाएगी. आम जनता से मुलाकात करने से बहुत सारी जानकारी मिलती है कि क्या-क्या उसमें नया जुड़ना चाहिए. उसके बारे में जानकारी होती है. दौरे को इलेक्शन से जोड़कर मत देखिए. यह विकास यात्रा भी नहीं है.

इसे भी पढ़ें : सावधान! कोरोना के इस घातक वेरिएंट ने दी दस्तक, हर रोज मिल रहे रिकार्ड मामले, जानिए इसके लक्षण…

विधायकों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट को लेकर सीएम ने कहा कि हम लोग राजनीतिक दल के लोग हैं. किसका परफॉर्मेंस कैसा है यह 24 घंटे चलते रहता है. वहीं 38 विधायकों की खराब परफॉरमेंस की खबरों को मुख्यमंत्री ने नकारा. मध्यप्रदेश में 2 आदिवासियों की गौ तस्करी के आरोप में हत्या किए जाने पर उन्होंने कहा कि पहले तो गायों का देखभाल करना चाहिए. कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. गौ तस्करी कोई किया है तो उस पर कार्रवाई होगी. कानून को हाथ में लेंगे तो इसकी स्थिति क्या रह जाएंगे. इससे अराजकता फैल जाएगी.

इसे भी पढ़ें : आपको करोड़पति बनाने वाली सरकारी स्कीम, रिटर्न मिलने की 100% गारंटी…

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें