कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 (Cannes Film Festival 2024) में फेमस एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने डेब्यू कर लिया है. यहां से उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस दौरान वह डिजाइनर जंपसूट ड्रेस में नजर आ रही हैं. फोटोज सामने आने के बाद सभी उनकी चर्चा कर रहे हैं. क्योंकि पिछले साल यही ड्रेस अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने भी एक इवेंट में पहना था.

बता दें कि ये पहला मौका है जब एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर वॉक किया है. इस मौके पर एक्ट्रेस ने कंटेम्पेररी स्टाइल स्टेटमेंट को चुना. वह तो जंपसूट पहनकर इस फैशन शो में चार चांद लगाती दिखीं. इसे डिजाइनर नम्रता जोशिपुरा ने डिजाइन किया है. Read More – Cannes Film Festival 2024 : ओपनिंग सेरेमनी में में बवाल लुक में पहुंची Urvashi Rautela, हॉट पिंक गाउन में जच रही एक्ट्रेस …

शोभिता धुलिपाला की ड्रेस की कीमत

दरअसल, पिछले साल लैक्मे फैशनवीक में अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) ने भी इस गाउन को पहना था जिसे नम्रता ने ही बनाया था. अब एकदम डिट्टो इसी ड्रेस को शोभिता धुलिपाला ने कान्स में पहना. जिसकी कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर एक लाख 80 हजार रुपए बताई गई है. Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

कान्स में भारतीय हसीनाएं

मालूम हो, कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार कियारा आडवाणी भी डेब्यू करने जा रही हैं. अभी अदिति रॉय हैदरी, जैकलीन फर्नांडिस से लेकर तमाम हीरोइनों के लुक सामने आना बाकी है. गुरुवार की रात ऐश्वर्या का लुक भी सामने आया था.