कबीरधाम. नगर पंचायत पांडातराई में अपने ही अध्यक्ष के खिलाफ उपाध्यक्ष सहित 6 कांग्रेसी पार्षदों के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया था. कुल 15 पार्षदों वाले नगर पंचायत पांडातराई में 6 कांग्रेसी पार्षदों ने कलेक्टर को आवेदन दिया था. जिस पर आज सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद आज मतदान संपन्न हुआ. जिसमें नगर पंचायत के अध्यक्ष फिरोज खान अपनी कुर्सी बचाने में सफल हो गए.

नगर पंचायत पांडातराई में कुल 15 पार्षद हैं. अविश्वास प्रस्ताव लाने पर अपनी कुर्सी बचाने के लिए अध्यक्ष को 6 पार्षदों की आवश्यकता थी. जो कि उन्हें मिल गए. 15 पार्षदों में 9-6 की स्थिति बनी.

इसे भी पढ़ें : कुसमी नगर पंचायत CMO की छुट्टी : उधर सीएम ने सस्पेंड किया, इधर निलंबन का आदेश जारी….

सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम

अपनी जीत के बाद अध्यक्ष फिरोज खान ने कहा कि ये जीत विकास की हुई है. विश्वास की हुई है. जीत के बाद अपने अध्यक्ष को उनके पक्ष के सभी कार्यकर्ता बधाई देते हुए नजर आए.

नगर पंचायत के इस अविश्वास प्रस्ताव के परिणाम को लेकर पूरे जिले में लोगों की नजर थी. साथ ही राजनीतिक दलों में इसे लेकर उत्सुकता थी. मतदान को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से चाकचौबंद व्यवस्था और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी थी.