रायपुर। राजधानी रायपुर में सुनवाई के बाद एक कैदी जिला न्यायलय से फरार हो गया. कैदी का नाम निक्की उर्फ सुभाष बोरकर है. मामला मंगलवार शाम का है कैदी को आबकारी एक्ट मामले में केन्द्रीय जेल से  जेएमएफसी कृष्ण मुरारी शर्मा के न्यायालय में पेश किया गया था. जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.
कैदी के फरार होने में पुलिस कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाहर निकलते वक्त कैदी को हथकड़ी भी नहीं पहनाई गई थी. आरोपी को गुढियारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था और अब मामले की रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज करके तफ्तीश शुरु कर दी गई है.
लेकिन इस पूरी घटना से एक बार फिर लापरवाही और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. आपको बता दें कि एक महिने के अंदर ये दूसरी घटना है जब पुलिस सुरक्षा के बीच से कैदी फरार होने में कामयाब हो गया. पिछले दिनों एक महिला कैदी भी अंबेडकर अस्पताल से इलाज के दौरान फरार हो गई थी. जिसे रायपुर पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है. देखना होगा कि हमेशा मुस्तैद रहने का दावा करने वाली रायपुर पुलिस इन घटनाओं से व्यवस्था में कोई सुधार लाती है या नहीं.