मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता सिकंदर खेर अपनी अगली फिल्म ‘दुकान’ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. सिकंदर खेर इस फिल्म में एक गुजराती दुकानदार की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म सरोगेसी के विषय पर केंद्रित है. फिल्म में सिद्धार्थ सिंह और गरिमा वहल की जोड़ी नजर आएगी, जिन्हें ‘राम-लीला’ और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों की पटकथा लिखने के लिए जाना जाता है.
अपने चरित्र पर प्रकाश डालते हुए सिकंदर ने कहा कि “मैं फिल्म में एक दुकानदार की भूमिका निभाऊंगा और मैं निर्देशकों के साथ गुजराती लहजे में ढलने की कोशिश करूंगा. उसके लिए सिद्धार्थ, गरिमा और मैं एक साथ फिल्म के कंटेंट को पढ़ रहे हैं. अगर हम अलग भी होते हैं तो भी हम एक साथ कंटेंट को पढ़ने की कोशिश करता हूं.”
इसे भी पढ़ें – See Photos : भारत के पूर्व क्रिकेटर ने 28 साल छोटी लड़की से रचाई शादी, केक काटकर किया सेलिब्रेट…
मोनिका पंवार जो ओटीटी सीरीज ‘जामतारा: सबका नंबर आएगा’ में ‘गुड्डी’ के रूप में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. उन्हें फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए चुना गया है. फिल्म में उनके अपोजिट सिकंदर खेर नजर आएंगे.
इसे भी पढ़ें – जहां चाह वहां राह : छत्तीसगढ़ की बेटी ने गोवा में जीता सुपरमॉडल मिस इंडिया का खिताब, नक्सलियों ने गोली मारकर की थी पिता की हत्या…
सिकंदर ने आगे कहा कि “जब सिद्धार्थ और गरिमा ने मुझे इस भूमिका के लिए संपर्क किया तो मैं वास्तव में इसे निभाने के लिए उत्सुक था, मैं बहुत उत्साहित था क्योंकि ऐसा कुछ भी नहीं था जिसे कोई मुझे ऐसा करते हुए देखेगा और यही वास्तव में इसके बारे में रोमांचक है.”
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक