इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. बॉलीवुड से लेकर खेल जगत में कई लोग शादी के बंधन में बंध रहे हैं. हाल ही में Alia Bhatt और Ranbir Kapoor शादी के बंधन में बंध गए हैं. तो वहीं, IPL के बीच पिछले महीने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सलामी बल्‍लेबाज डेवॉन कॉनवे ने अपनी गर्लफ्रेंड किम वॉटसन से शादी किया है. अब खबर मिल रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर ने भी शादी कर लिया है. इस शादी की खास बात तो ये है कि इस प्लेयर ने 28 साल छोटी लड़की से शादी किया है.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर Arun Lal ने सोमवार 2 मई को खुद से 28 साल छोटी बुलबुल साहा से शादी कर लिया है. पिछले महीने ही दोनों की सगाई हुई थी. 66 सात के Arun Lal की यह दूसरी शादी है. Arun Lal और बुलबुल साहा ने कोलकाता के एक होटल में हुए वैवाहिक समारोह में शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी के बाद दोनों ने मिलकर केक काट किया और इस दौरान दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे थे.

Arun Lal Second Marriage With Bulbul Saha At The Age Of 66 Photos Goes  Viral | Arun Lal Marriage: 66 की उम्र में भारतीय क्रिकेटर ने की दूसरी शादी,  Kiss करते फोटो

इसे भी पढ़ें – बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का हुआ एक्सीडेंट, जानिए अब कैसा है हालत…

पूर्व क्रिकेटर Arun Lal की दुसरी पत्नि बुलुबल साहा पेशे से एक स्कूल शिक्षिका हैं. अरुण लाल का अपनी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है. बताया जा रहा है कि उन्होंने पहली पत्नी की सहमति से दूसरी शादी की है. अरुण और बुलबुल काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं.

Former cricketer Arun Lal and wife-to-be Bulbul Saha's haldi pics show  couple in blissful mood | Trending News – India TV

इसे भी पढ़ें – Corona Fourth Wave : पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की मौत, सक्रंमण का आंकड़ा 19,000 पार…

कौन हैं अरुण लाल 

बता दें कि अरुण लाल ने भारत की ओर से 16 टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 729 रन बनाया है. उन्होंने 13 एकदिवसीय मैच भी खेले, जिसमें 122 रन बनाए. 1982 में अरुण लाल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और आखिरी मैच 1989 में खेला था. टेस्ट या फिर वनडे में अरुण लाल ने एक भी शतक नहीं लगाया था. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6 अर्धशतक लगाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 93 रन रहा था. वहीं वनडे की बात करें तो अरुण लाल ने इस प्रारूप में एक अर्धशतक लगाया था और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 51 रन था.