अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश शासन अब बाजार से खरीदेगा दूध पाउडर। कारण कि सांची दुग्ध संघ ने मिल्क पाउडर का उत्पादन घटा दिया है। मामला मुख्य सचिव तक पहुंचा तब बाजार से खरीदी के लिए निर्णय हुआ है। 130 टन पाउडर हर माह बाजार से खरीदने का फैसला लिया गया है। अभी दुग्ध महासंघ 700 टन पाउडर तैयार करता है। एमपी एग्रो को भी सांची दुग्ध महासंघ ही मिल्क पाउडर देता है।

बता दें कि पोषण आहार के लिए दूध पाउडर सांची दुग्ध संघ सप्लाई करता है। ग्रामीण अजीविका मिशन को सात संयंत्रों में 650 टन पाउडर की जरुरत पड़ती है। उत्पादन नहीं बढ़ने पर बाजार से खरीदना पड़ेगा।

भवन विकास निगम ने ऑनलाइन वर्क मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया है।अब शासकीय विभाग ऑनलाइन देख सकेंगे अपने भवन की प्रगति। शासकीय भवनों के निर्माण में ऑनलाइन वर्क मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया है। सिस्टम की मदद से संबंधित विभाग अपने निर्माण कार्य की भौतिक और वित्तीय प्रगति की रियल टाइम मॉनीटरिंग कर सकेंगे। इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने वाली लोक निर्माण की भवन विकास निगम पहली निर्माण एजेंसी है। राज्य सरकार ने फरवरी-2022 में मध्यप्रदेश भवन विकास निगम की स्थापना की थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus