मनोज यादव, कोरबा। शहर के मध्य स्थित 15 ब्लॉक के पास वृक्षों के झुरमुट में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. राहगीरों ने इसकी सूचना 112 और सम्बंधित सीएसईबी चौकी पुलिस को दी गई. जहां मृतक की शिनाख्त 15 ब्लॉक निवासी 47 वर्षीय सूरज कुर्रे के रूप में की गई. घटनास्थल पर मृतक के समीप जहर की शीशी पुलिस ने किया बरामद किया.
हेम बाई कुर्रे ने कहा कि सूरज उसका देवर है. पिछले कुछ साल से वो 15 ब्लॉक में भैया भाभी के साथ रहता था. मृतक का एक लड़का और दो लड़की हैं. पत्नी किसी परिवारिक कारणों के चलते अपने मायके में रहती है.
कल सूरज कुर्रे सोसायटी चावल लेने बाइक से गया हुआ था. वापस लौटते समय उसकी बाइक रास्ते में खराब हो गई. वह बाइक को धक्का देते हुए घर तक पहुंचा. अचानक सूरज को गुस्सा आया और उसने बाइक में केरोसिन डालकर आग के हवाले कर दिया.
आग की लपटें देख लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. उसके बाद सूरज ने गाड़ी को कबाड़ में बेचने को सोचा. परिवार वालों ने उसे मना किया, लेकिन कबाड़ वाले बाइक को बिना बताए लेकर चले गए.
सूरज को जब घर पर बाइक नहीं दिखी तो वह अपने भतीजे के साथ बाइक को ढूंढने निकला. काफी देर तक जब उसे उसकी बाइक नहीं मिली तो चाचा भतीजा घर वापस लौट आए. उसके कुछ ही घंटे बाद घटना सामने आई.
सीएसईबी चौकी प्रभारी नवल साव ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई करते हुए फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया. पुलिस की माने तो युवक ने जहर सेवन कर जान दी है. आगे मामले की जांच की जा रही है.