चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को बड़ी राहत देते हुए उनकी अंतरिम सुरक्षा जारी रखने का आदेश दिया. वहीं उनकी गिरफ्तारी पर भी 5 जुलाई तक रोक लगा दी गई है. हालांकि हाईकोर्ट ने कहा है कि पंजाब पुलिस बग्गा के दिल्ली स्थित आवास पर जाकर उनसे पूछताछ कर सकती है. न्यायमूर्ति अनूप चितकारा ने मामले में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करने पर पंजाब पर सवाल उठाया. ग्रीष्म अवकाश के बाद मामले की अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी.
पिछले हफ्ते हाईकोर्ट ने बग्गा की गिरफ्तारी पर लगाई थी रोक
अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल सत्य पाल जैन ने अवैध हिरासत के आरोपों का खंडन किया और कहा कि एक भी अधिकारी को हिरासत में नहीं लिया गया. इस संबंध में दिल्ली पुलिस पहले ही एक हलफनामा दाखिल कर चुकी है. उच्च न्यायालय ने पिछले हफ्ते बग्गा की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी और पंजाब सरकार को निर्देश दिया कि वह अगली सुनवाई यानि 10 मई तक उसके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करे. भाजपा नेता ने 7 मई को मोहाली कोर्ट द्वारा उनके खिलाफ जारी गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया था. पंजाब सरकार ने अपनी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में दो आवेदन दायर किए थे. एक केंद्र को मामले में पक्षकार बनाने के लिए और दूसरा दिल्ली और हरियाणा पुलिस को सीसीटीवी कैमरों को संरक्षित करने के लिए निर्देश देने के लिए आवेदन किए थे.
पंजाब सरकार ने दायर की थी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका
पंजाब ने हरियाणा सरकार के खिलाफ बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी में शामिल पंजाब पुलिस के 12 अधिकारियों को हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में हिरासत में लिया है. पंजाब ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव बग्गा को भी हिरासत में लेने की मांग की, जिन्हें पिछले महीने मोहाली में उनके खिलाफ दर्ज एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. अपनी याचिका में पंजाब सरकार ने आरोप लगाया था कि जब पंजाब पुलिस बग्गा को एसएएस नगर (मोहाली) ले जा रही थी, तो उसे एरिया मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के लिए हरियाणा पुलिस ने उन्हें बीच में रोक दिया और उन्हें कुरुक्षेत्र ले आए, जहां उनकी हिरासत दिल्ली पुलिस को दे दी गई.
ये भी पढ़ें: पंजाब में आयुष्मान स्कीम बंद : प्राइवेट हॉस्पिटल्स में 40 लाख कार्डधारकों को नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज
दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ दर्ज किए थे दो मामले
दिल्ली पुलिस, जो केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करती है, ने 6 मई को बग्गा को हिरासत में ले लिया और बाद में कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे रिहा कर दिया. इसने बग्गा की गिरफ्तारी के संबंध में पंजाब पुलिस के खिलाफ दो मामले भी दर्ज किए. भाजपा नेता बग्गा के पिता प्रीतपाल की शिकायत पर दिल्ली पुलिस द्वारा अपहरण का मामला दर्ज करने के बाद पंजाब पुलिस बग्गा को दिल्ली से मोहाली ले जा रही थी, जिसे हरियाणा पुलिस ने बीच में ही रोक दिया.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक