फरीदकोट, पंजाब। अभी हिमाचल प्रदेश की विधानसभा की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद लिखने का मामला थमा भी नहीं है कि अब पंजाब में भी एक पार्क की दीवारों पर ‘खालिस्तान जिंदादाबाद’ लिखा हुआ देखा गया है. पंजाब के फरीदकोट में बाजीगर बस्ती के पास खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे मिले हैं. नगर के सफाई कर्मचारी कर्ण कुमार ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी है. पुलिस ने कहा कि फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है कि ऐसा किसने किया है. एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है. इधर ऐसी घटनाओं से पुलिस के होश उड़े हुए हैं. पुलिस की कई टीमें मामले की जांच कर रही हैं. पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
चलाया जा रहा है चेकिंग अभियान
मामले का पता चलते ही पुलिस ने तुरंत पेंट कराकर खालिस्तानी नारे मिटा दिए. इसके बाद पुलिस ने पूरे शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है. पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फरीदकोट की SSP अवनीत कौर सिद्धू ने कहा कि पुलिस टीमों को अलर्ट पर रख दिया गया है. चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
कवि कुमार विश्वास ने फिर साधा निशाना
इधर इस मामले में भी जाने-माने कवि कुमार विश्वास की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने फरीदकोट में खालिस्तानी नारों की खबर के साथ लिखा- ”देश मेरी चेतावनी याद रखे”. बता दें कि इससे पहले 9 मई को मोहाली में हुए पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस दफ्तर में ब्लास्ट को लेकर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी थी. सीनियर जर्नलिस्ट एलपी पंत के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए कुमार विश्वास ने कहा था कि ‘कित्ते भोले हो पंत जी…ये सब होना तो पहले से ही दहेज में तय हो गया था। दिल्ली में अलग तरह के साले-साढ़ू हैं, इधर तो परदेस वाले साले-साढ़ू हैं.’ बता दें कि पत्रकार एलपी पंत ने ट्वीट किया था- ‘हिमाचल में खालिस्तानी झंडा और अब पंजाब में पहली बार रॉकेट के जरिए आतंकी हमला. चिंतित तथ्य- हमला खुफिया विभाग के दफ्तर पर हुआ है. जाहिर है कि हमलावर बेखौफ हैं. पंजाब सरकार को अपना हनीमून पीरियड खत्म कर इस हमले को मामूली बताने की सोच से बाहर निकलकर जांच का दायरा खोलना चाहिए.’ कुमार विश्वास ने इसी ट्वीट का जवाब दिया था.
ये भी पढ़ें: पंजाब के वित्त मंत्री ने इस बार कोई नया टैक्स नहीं लगाने का किया ऐलान, टैक्स फ्री होगा बजट
कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव से पहले केजरीवाल पर लगाए थे गंभीर आरोप, जानिए क्या कहा था ?
आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अरविंद केजरीवाल सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल से मैंने कई बार कहा था कि अलगाववादी संगठनों और देश से बाहर की ताकतों का साथ मत ले, लेकिन तब उसने कहा था कि सब हो गया है, तू चिंता मत कर. केजरीवाल ने कहा था कि कैसे सीएम बनेगा, उसके पास इसका भी फॉर्मूला तैयार है. कुमार विश्वास ने आगे कहा कि या तो सीएम बनेगा या पपेट बना लेगा. एक दिन मुझसे कहता है कि मैं पंजाब का सीएम बनूंगा, मैंने कहा कि अलगाववादी ताकतें देश को तोड़ रही हैं तो कहता है कि तो क्या हुआ नहीं तो मैं स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा.
रोपड़ में भी लिखे जा चुके हैं खालिस्तान समर्थक नारे
इससे पहले रोपड़ मिनी सेक्रेट्रेरिएट के बाहर खालिस्तानी बैनर लगाया जा चुका है. पुलिस ने इस मामले में कहा कि इसके तार भी हिमाचल प्रदेश के आरोपी से जुड़े हैं. पुलिस का दावा है कि हिमाचल विधानसभा में बैनर लगाने वाले हरबीर सिंह राजू और उसके फरार साथी परमजीत सिंह ने ही रोपड़ में यह बैनर लगाए थे. वहीं पंजाब के पटियाला में खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर हिंसा हो चुकी है. जहां शिवसेना वाले खालिस्तान मुर्दाबाद मार्च निकाल रहे थे. इसका पता चलने पर बरजिंदर परवाना की अगुवाई में सिख कट्टरपंथियों ने इसका विरोध किया. इसे लेकर दोनों पक्षों में पथराव और तलवारबाजी हुई.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक