उदयपुर. राजस्थान में चल रहे चिंतन शिविर का आज तीसरा दिन है. जिसमें राहुल गांधी ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा में दलितों को अपमान होता है. वहां किसी की बात भी नहीं सुनी जाती है. कांग्रेस एक मात्र ऐसी पार्टी है जहां सभी को बिना डरे अपनी बात रखने का मौका मिलता है. पार्टी में सभी को ये अधिकार है.
राहुल ने कहा कि हमें बिना कुछ सोचे जनता के बीच जाकर बैठ जाना चाहिए. उनकी समस्याओं को समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें जनता से टूटा नाता फिर से जोड़ना होगा. जनता को कांग्रेस पार्टी से उम्मीदें हैं. इसके लिए हम अक्टूबर में जनता के बीच यात्रा करेंगे.
पसीना बहाना होगा
इस बारे में विस्तार से बताते हुए राहुल ने कहा कि अक्टूबर महीने में पूरी पार्टी जनता के बीच जाएगी और यात्रा करेगी. जनता के साथ जो रिश्ता कांग्रेस का था उसे फिर से जोड़ेगी. ये शॉर्टकट से नहीं होने वाला है और ये काम पसीना बहाकर ही किया जा सकता है.
युवाओं का भविष्य नष्ट हो गया है
राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने हिंदुस्तान के युवाओं के भविष्य को नष्ट कर दिया है. एक तरफ बेरोजगारी और दूसरी तरफ महंगाई है. यूक्रेन में युद्ध हुआ है, आने वाले समय में मुद्रा स्फीति पर भी इसका असर पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे सरकार के फैसले से अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. देश में बेरोजगारी चरम पर है.
चिंतन शिविर में ईवीएम पर मंथन
चिंतन शिविर के दौरान बैलेट पेपर पर चुनाव की मांग का प्रस्ताव रखा गया था. लेकिन उपसमूह ने इसे ठुकरा दिया और कहा कि यह सभी दलों की चिंता है और इस पर सर्वदलीय बैठक में निर्णय लिया जाएगा. प्रस्ताव ये था कि कांग्रेस को इस पर एक प्रस्ताव लाना चाहिए, लेकिन पार्टी ने कहा कि शिविर पार्टी और उसके भविष्य के एजेंडे की आंतरिक चर्चा के लिए है.
विरोध में उठे स्वर
बैठक के दौरान कई नेता थे जिन्होंने ईवीएम का विरोध किया और मुखर स्वरों में से एक पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल थे. बैठक में कहा गया कि कई राजनीतिक दलों ने चुनाव में अपनी हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया है, लेकिन चल रहे शिविर में पार्टी अपने भविष्य के कार्यक्रमों के लिए व्यापक रूपरेखा तैयार कर रही है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक