भानुप्रतापपुर. शनिवार को छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे आए. जिसमें एक बार फिर बाजी मारी. अच्छी बात ये रही कि प्रदेश में टॉप 10 में जगह बनाने वाले स्टूडेंट्स में स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे भी शामिल हैं.

दरअसल भानुप्रतापपुर के एक जुड़वा भाई-बहन ने 10वीं की परीक्षा में मेरिट सूची में अपनी जगह बनाई. दोनों ने सभी विषयों में करीब-करीब एक ही नंबर लाया है. एक का 87.83 प्रतिशत तो दूसरे का 86.33 प्रतिशत नंबर आया है. भाई को संस्कृत में 9 नंबर कम मिलने के कारण वह कुछ अंक से पीछे रह गया.

भानुप्रतापपुर के रहने वाले रमेश दर्रो जो भानुप्रतापपुर के शासकीय महर्षि वाल्मीकि महाविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ हैं. उनकी पुत्री अदिति दर्रो और अभिनव ने 10वीं की परीक्षा दी. जिसमें दोनों मेरिट से पास हुए. दसवीं की परीक्षा में छोटी बहन अदिति ने जहां 87.83 प्रतिशत नंबर लाए तो भाई अभिनव को भी 86.33 प्रतिशत अंक मिला. जुड़वा बच्चों के परिजनों ने बताया कि अदिति और अभिनव के जन्म में सिर्फ 45 मिनट का फर्क है.

डॉक्टर और इंजीनियर बनना चाहते हैं बच्चे

परिजनों ने बताया कि आदिति डॉक्टर बनना चाहती है और अभिवन इंजीनियर बनना चाहता है. बहरहाल ये प्रदेश सरकार के लिए अच्छी खबर है कि उनके द्वारा शुरू की गई आत्मानंद स्कूल की योजना रंग ला रही है और यहां बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल रही है.

इसे भी पढ़ें : CEO की बॉलिंग और DM की बैटिंग: जब खराब पिच पर कलेक्टर ने लगाए तगड़े शॉट, VIDEO में देखिए अफसरों का ये मैच