रोहित कश्यप, मुंगेली। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह पथरिया विकासखंड के ग्राम हथनीकला ग्रामीणों से बातचीत करने और निरीक्षण करने प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे थे.

इस दौरान ग्राम हथनीकला के मिनी स्टेडियम में क्रिकेट खेल रहे युवाओं ने मिनी स्टेडियम के पिच खराब हो जाने की बात कहते हुए उसे ठीक करने की मांग की.

इसे भी पढ़ें: तबादले पर बिफरे 2 कांग्रेस MLA ! विधायकों से बिना पूछे 5 TI और 6 चौकी प्रभारियों का किया ट्रांसफर, फिर सर्किट हाउस पहुंचे SP और रुक गया फरमान

युवाओं को क्रिकेट खेलते देखकर कलेक्टर स्वयं को रोक नहीं पाए. उन्होंने मिनी स्टेडियम में युवाओं के साथ क्रिकेट खेला और उनका उत्साह बढ़ाया.

वहीं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी दशरथ सिंह राजपूत ने भी बालिंग में हाथ आजमाया. कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने युवाओं की मांग पर मिनी स्टेडियम की पिच मरम्मत कराने और रनिंग ट्रैक के निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें: गोली मार कर लड़की से लूट: MP से कट्टा लाकर CG में लूट, पुलिस ने 2 नशेड़ी लुटेरों को किया गिरफ्तार, FITB कैफे के पास वारदात को दिए थे अंजाम

इस अवसर पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तहत युवाओं को खेल सामग्री क्रय करने के लिए तत्काल पांच हजार रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की. इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली अमित कुमार, एसडीएम पथरिया प्रिया गोयल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

देखिए ये वीडियो-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus