नई दिल्ली। सीमा शुल्क अधिकारियों ने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI एयरपोर्ट) हवाईअड्डे पर सांभर के सींगों की तस्करी के आरोप में रूस के नागरिक को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हवाईअड्डे के सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा सामान की स्कैनिंग के बाद उस व्यक्ति को पकड़ लिया. वह रूस की राजधानी मास्को जाने वाली फ्लाइट में सवार होना चाहता था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को खालिस्तानी आतंकियों से जान का खतरा, पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र

सांभर के 2 सींग बरामद

सीमा शुल्क अधिकारी ने कहा कि बैगेज की स्कैनिंग के दौरान उसे डायल के सुरक्षा कर्मचारियों ने रोका और सीमा शुल्क को सौंप दिया. विस्तृत तलाशी के बाद उसके सामान से सांभर के दो सींग बरामद किए गए. अधिकारी ने कहा कि उन्होंने वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्रतिबंधित सामान बरामद किया है. सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत सींग को जब्त कर लिया गया और उस व्यक्ति को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया. आगे की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार की मंजूरी पर दिल्ली में दंत चिकित्सकों के कैडर का गठन, अब आसान होगी नई भर्तियां

दिल्ली एयरपोर्ट से लगातार तस्करी के सामान बरामद

अभी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लगातार तस्करी के सामान बरामद हो रहे हैं, चाहे वो गोल्ड हो या फिर ड्रग्स. हाल ही में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) को बड़ी सफलता हाथ लगी थी. DRI अधिकारियों ने दिल्ली एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स पर एक एयर कार्गो खेप को रोककर 61.5 किलोग्राम सोना बरामद किया. यह सोना नल के आकार में था, जिसकी कीमत 32.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. यह खेप चीन से जापान एयरलाइंस के जरिए भारत भेजी गई थी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में भीषण गर्मी, तापमान 49 डिग्री के पार, अचानक मौसम बदलने से लोगों को मिली थोड़ी राहत

फ्रांसीसी महिला भी करीब 73 लाख के सोने के साथ हुई थी गिरफ्तार

अभी कुछ दिनों पहले ही इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे पर एक फ्रांसीसी महिला को 73.5 लाख रुपए मूल्य के सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सीमा शुल्क के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला के पास से सामूहिक रूप से 1.64 किलोग्राम वजन के सोने के आभूषण और सिक्के बरामद किए गए. आरोपी महिला की पहचान लेस्ली मैरी रोज लाजीन के रूप में हुई. अधिकारी ने कहा कि वह एयर इंडिया की उड़ान से फ्रांस से आई थी. सीमा शुल्क विभाग द्वारा लाजीन के खिलाफ अवैध रूप से सोने के आयात का मामला दर्ज किया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. अधिकारी ने बताया था कि व्यक्तिगत तलाशी में उसके पास से 10 सोने की चूड़ियां, एक सोने की चेन और 65 सोने के सिक्के, जिनका कुल वजन 1,645 ग्राम था, जिनका टैरिफ मूल्य 73,48,359 रुपए था, बरामद किया गया.