नई दिल्ली। चाकू मारने की घटना में शामिल एक आरोपी को पकड़ने गए दिल्ली पुलिस के एक जवान पर उसी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. आरोपी की पहचान झरेरा गांव निवासी वीरेंद्र उर्फ काला बादल के रूप में हुई है. घटना रविवार देर रात हुई, जब सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) संजीव और हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण ने आरोपी के परिसरों पर छापा मारा. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि उस समय आरोपी वीरेंद्र ने हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण पर चाकू से हमला कर दिया. कॉन्स्टेबल के साथ मौजूद ASI ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे आरोपी का दाहिना पैर घायल हो गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के चारों लैंडफिल साइट स्थित दूषित भूजल पर NHRC ने केंद्र, दिल्ली सरकार और CPCB से मांगी रिपोर्ट
22 वर्षीय सुनील की चाकू गोदकर की गई थी हत्या
कॉन्स्टेबल और आरोपी दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. आरोपी काला बादल ने रविवार को दिल्ली जल बोर्ड के चालक के तौर पर काम करने वाले 22 वर्षीय सुनील नाम के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. सागर सिंह कलसी ने कहा कि जब सुनील मलबा (कचरा) लोड कर रहा था, बृजेश और काला बादल नाम के युवक ने सड़क अवरोध को लेकर बहस की. संभवत: उनके साथ कोई तीसरा व्यक्ति भी था. काला बादल ने सुनील को छाती के दाहिने ओर चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गए. अब पुलिस ने आरोपी बादल के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 353, 332, 307 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. चाकू मारने की घटना में शामिल दूसरा व्यक्ति अभी भी फरार है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने एंटी ओपन बर्निंग अभियान को 13 जून तक के लिए बढ़ाया: गोपाल राय
दूसरी घटना में शख्स की हत्या, हिरासत में 3 नाबालिग आरोपी
वहीं एक दूसरी घटना में साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में बीच सड़क पर एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने 3 नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि इनमें से एक नाबालिग का 15-20 दिन पहले छोटी-मोटी बातों को लेकर एक व्यक्ति से झगड़ा हो गया था. इसके बाद नेब सराय थाने स्थित देवली रोड पर रविवार रात करीब 8 बजे चाकुओं से गोदकर जीशान नाम के युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस को वारदात की सूचना मिली. डीसीपी बेनिता मेरी जेकर ने बताया कि इस वारदात में 3-4 लोग शामिल रहे. ये सभी हत्या करके बाइक से फरार हो गए. फिलहाल 3 नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक