नई दिल्ली: कन्नड़ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है. हाल ही में कन्नड़ टीवी सीरियल की अभिनेत्री चेतना राज का निधन हो गया है. वह अभी सिर्फ 21 साल की थी. स्वास्थ्य कारणों से उन्हें बैंगलोर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने हमेशा के लिए अपनी आंखें बंद कर लीं. कहा जा रहा है कि चेतना ने कुछ दिन पहले वजन कम करने के लिए अपनी प्लास्टिक सर्जरी करवाई थी.
सोमवार को तबीयत बिगड़ी
खबरों के मुताबिक सर्जरी के बाद सोमवार शाम चेतना की तबीयत बिगड़ने लगी. उनके फेफड़े जोर से भरे हुए थे. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां लाख कोशिशों के बाद भी डॉक्टर चेतना की जान नहीं बचा सके.
सर्जरी के बाद चेतना को जटिलताएं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेतना ने इस प्लास्टिक सर्जरी के बारे में अपने माता-पिता को नहीं बताया. बल्कि उसे अपने दोस्तों के साथ अकेले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबरों के मुताबिक इस सर्जरी के बाद ही चेतना के शरीर में कुछ जटिलताएं आने लगीं. एक्ट्रेस के फेफड़ों में तरल पदार्थ जमा हो गया था. इस वजह से चेतना राज की मौत हुई है.
चेतना के माता-पिता ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप
अब चेतना के माता-पिता ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है. एक्ट्रेस की मां का कहना है कि डॉक्टरों की गलती की वजह से उनकी बेटी की असमय मौत हो गई.
चेतना कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम था
गौरतलब है कि चेतना राज कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम और चेहरा थीं. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर ही इंडस्ट्री में और दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई थी. चेतना टीवी सीरियल ‘गीता’ और ‘दोरेसानी’ के लिए जानी जाती हैं. इन शोज में उन्होंने अपने किरदारों से सभी का दिल जीता था. अब चेतना के निधन से पूरी कन्नड़ इंडस्ट्री में शोक की लहर है.