नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. सूत्रों के अनुसार, बैजल ने निजी कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंपा है. पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल बैजल को 31 दिसंबर 2016 को राष्ट्रीय राजधानी का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया था. उन्होंने पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग की जगह ली थी.

ये भी पढ़ें: पंजाब कोटे से राज्यसभा के लिए खाली होने जा रही 2 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम पर आम आदमी पार्टी में मंथन, आप के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा

केजरीवाल सरकार के साथ अनिल बैजल के रहे तनातनी वाले रिश्ते

गौरतलब है कि उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली में शासित आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के बीच विभिन्न मुद्दों पर हमेशा से ही विवाद और तनातनी रही है. इस साल भी कोरोना की चौथी लहर के दौरान ऑड-ईवन नियम पर दिल्ली सरकार और एलजी अनिल बैजल में एकराय नहीं बनी थी. इस दौरान एलजी अनिल बैजल ने केजरीवाल सरकार के प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया था.

ये भी पढ़ें: बुलडोजर एक्शन पर जमकर बरसे सीएम केजरीवाल, कहा- दिल्ली के 63 लाख लोग होंगे प्रभावित, विधायक कार्रवाई के विरोध में आएं सामने

1969 बैच के आईएएस अफसर थे उपराज्यपाल अनिल बैजल

बता दें कि पूर्व IAS अनिल बैजल भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में केंद्रीय गृह सचिव रह चुके हैं. बैजल का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद जल्द ही सरकार नए उपराज्यपाल की घोषणा कर सकती है. बैजल ने 31 दिसंबर 2021 को उनके कार्यकाल के 5 साल पूरे किए थे. अनिल बैजल 1969 बैच के आईएएस अफसर थे.

ये भी पढ़ें: भारत में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन ने की CM से मुलाकात, इजरायली राजदूत ने कहा- ‘मैं दिल्ली में रहता हूं, इसलिए अरविंद केजरीवाल हमारे भी मुख्यमंत्री’