बड़ी संख्या में लोग भक्ति-भाव से यज्ञ कर रहे थे. इसी दौरान अचानक मोबाइल टावर की दीवार भरभरा कर गिर गई. दीवार गिरने से लोग दब गए. इस भीषण हादसे में दो साधुओं की मौत हो गई. वहीं एक स्थानीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है. इस हादसे में शिकार लोगों के परिवार में मातम पसरा हुआ है.
महराजगंज जनपद में बीती रात तेज आंधी तूफान का कहर देखने को मिला. जब पनियरा थाना क्षेत्र के बभनौली में चल रहे यज्ञ के दौरान मोबाइल टावर की दीवार गिर गई. वहीं मोबाइल टावर के दीवार गिरने से यज्ञ में मौजूद दो साधुओं की दबकर मौत हो गई. जिसमें एक महिला और पुरूष साधु थे. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसको जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास : सांप ने महिला को डसा, घर वालों ने डॉक्टर के पास न ले जाकर ले गए झाड़-फूंक कराने, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
वहीं तेज आंधी तूफान के चलते टावर के दीवार गिरने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. दरअसल विशुनपुरा तिराहे के बभनौली के पास एक यज्ञ चल रहा था, तभी देर रात तेज आंधी तूफान चलने लगा, जिससे बगल में ही मौजूद मोबाइल टावर का दीवार गिर गया जिसमें दबकर दो बुजुर्ग साधुओं की मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक