आज 21वीं सदी में भी बहुत से लोग अंधविश्वास से जकड़े हुए हैं. बीमार पड़ने या सांप काटने पर भी डॉक्टर के पास न जाकर तांत्रिक के पास जाते हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है. कोबरा सांप ने एक महिला को डस लिया. जिसके बाद परिजन ने उसे डॉक्टर के पास ना ले जाकर अंधविश्वास में फंसकर ओझा गुनी के पास झाड़-फूंक कराने लेकर चले गए. यहां महिला की स्थिति नाजुक हो गई. बाद में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह मामला बिहार के गोपालगंज का है. शेर गांव निवासी नुरुल इस्लाम की पत्नी अख्तरी खातुन को चूल्हे में छिपा बैठा सांप ने डस लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृत महिला अख्तरी खातुन सुबह करीब 5.45 बजे मिट्टी का चूल्हा जलाने गई थी. कोबरा सांप चूल्हा में ही कुंडली मारकर बैठा था. जैसे ही चूल्हा में महिला ने हाथ डाला, सांप ने डस लिया. सांप के डसने के बाद महिला अचेत हो गई. परिवार के सदस्य किचेन में पहुंचे तो सांप चूल्हा से बाहर निकल रहा था और महिला अचेत पड़ी थी. शोर-शराबा सुनकर आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए. ग्रामीणों के कहने पर परिजन महिला का इलाज कराने के बजाय ओझा-गुनी और तांत्रिक को घर बुलाकर झाड़फूंक के चक्कर में फंस गए. तकरीबन तीन घंटे की झाड़-फूंक में महिला की सुगबुगाहट नहीं दिखी तो आनन-फानन में परिजनों ने उसे बरौली स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे. जहां डॉ विजय पासवान ने महिला की हालत देखकर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें – SUPERSTITION : पिता ने 12 साल की मासूम बेटी की चढ़ा दी बलि, लाश को किया दफन, खून के धब्बों ने खोला राज

महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय पासवान का कहना है कि कुछ लोग अंधविश्वास में सर्पदंश की घटना होने के बाद स्वास्थ्य केंद्र जाने के बजाय झाड़-फूंक के चक्कर के पड़ जाते हैं. जब स्थिति बिगड़ने लगती है. तब वे अस्पताल का रूख करते हैं. तब तक जहर पूरे शरीर में फैल जाता है और बचाना मुश्किल होता है. इससे पीड़ित की जान चली जाती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक