रायपुर. प्रदेश में राष्ट्र्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नये स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए छूटे हुए परिवारों के स्मार्ट कार्ड के 14 जिलों के यूआरएन कोड प्राप्त हो चुके हैं. स्वास्थ्य संचालक व मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरएसबीवाय एमएसबीवाय ने बताया कि केन्द्र सरकार ने इन जिलों के यूआरएन कोड मिलने से अब जल्द शिविर लगाकर वंचित स्मार्ट कार्ड धारकों के स्मार्ट कार्ड बनाये जायेंगे. यूआरएन कोड को जिलों को भेजा जा चुका है. जिससे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अपने अपने जिले में कैम्प लगाकर छूटे हुए परिवार के स्मार्ट कार्ड बनाने की तैयारी कर सकें.

20 मार्च तक शेष जिलों के यूआरएन कोड मिलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि इसके पहले राजनांदगांव व कवर्धा जिले के यूआरएन नंबर प्राप्त हो चुके थे. इस प्रकार अब तक 14 जिले के यूआरएन कोड प्राप्त हो चुके हैं. राजनांदगांव तथा कवर्धा जिले का यूआरएन कोड कुछ दिन पहले मिल चुका था. राजनांदगांव जिले में स्मार्ट कार्ड के लिए तीन दिन का कैम्प भी लगाया जा चुका है. धमतरी, कोरबा, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, जांजगीर, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बेमेतरा और बीजापुर के कुल 12 जिलों के कोड नंबर और प्राप्त होने से यहां भी कैम्प लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 10 लाख परिवारों के नये आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसका डाटा केन्द्र सरकार को यूआरएन कोड जनरेट करने के लिए भेजा जा चुका है. छूटे हुए परिवारों का स्मार्ट कार्ड शहरी क्षेत्रों के वार्डाें तथा ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर बनाये जायेंगे. अब तक 55 लाख 60 हजार परिवारों के स्मार्ट कार्ड में 50 हजार रुपये तक का कैशलेस रहित उपचार की सुविधा दी जा रही है. 17 लाख से अधिक मरीजों का 18 सौ करोड़ रुपये तक का कैशलेस रहित क्लैम राशि स्वीकृत कर स्वास्थ्य लाभ दिया जा चुका है.