चंडीगढ़। पंजाब के होशियारपुर जिले के एक गांव में रविवार को 100 फुट गहरे बोरवेल से निकाले गए 6 साल के बच्चे की 8 घंटे तक चले बचाव अभियान में मौत हो गई. अधिकारियों ने कहा कि ऋतिक को बोरवेल से निकालने के तुरंत बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. लड़का एक बोरवेल शाफ्ट पर चढ़ गया, जब आवारा कुत्ते उसका पीछा कर रहे थे. दसूया अनुमंडल के एक गांव में जूट की बोरी से ढंका शाफ्ट गिर गया और बच्चा बोरवेल में गिर गया. लड़के के माता-पिता प्रवासी मजदूर हैं.
NDRF की टीम भी जुटी थी रेस्क्यू ऑपरेशन में
उपायुक्त संदीप हंस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) सहित जिला प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर थीं. मेडिकल टीमों को भी तैनात किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि बच्चे की स्थिति पर नजर रखने के लिए बोरवेल के अंदर एक कैमरा भी लगाया गया था और पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन भी पहुंचाई गई थी. साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान भी लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में थे. वे खुद पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें: पंजाब में 15 अगस्त से मोहल्ला क्लीनिक होंगे शुरू, सीएम भगवंत मान ने की घोषणा, 75 क्लीनिक के साथ शुरू होगी योजना
दम घुटने से हुई बच्चे की मौत
बोरबेल से बाहर निकालने के बाद ऑक्सीजन लेवल कम होने से उसकी मौत हो गई. पता चला है कि गदरीवाला के पास बेहरामपुर गांव में एक बच्चा खेत में खेल रहा था, तभी उसके पीछे आवारा कुत्ते पड़ गए. वहीं पर एक बोरवेल था, जो जूट के बोरे से ढंका हुआ था. भागते वक्त बच्चे का पैर उस पर पड़ गया. बोरा बच्चे का भार नहीं उठा पाया, जिस वजह से वो फटा और बच्चा बोरवेल में जा गिरा. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. अधिकारी ने बताया कि 100 फुट गहरे बोरवेल में फंसे बच्चे को सांस लेने में कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए पाइप के जरिए अंदर ऑक्सीजन भी भेजी गई. इसके अलावा खाने-पीने के सामान को भी भेजा गया, ताकि भीषण गर्मी में वो परेशान ना हो. गांव वालों ने बताया कि बोरवेल की मोटर खराब हो गई थी, जिसे ठीक करवाने के लिए निकाला गया था.
सीएम भगवंत मान ने किया ट्वीट
सीएम भगवंत मान ने लिखा किया कि होशियारपुर में एक 6 साल का लड़का ऋतिक बोरवेल में गिर गया. जिला प्रशासन और स्थानीय विधायक वहां मौजूद थे. प्रशासन और सेना ने काफी मदद की और बचाव अभियान में अपना भरसक प्रयास किया. पंजाब के मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि जब बच्चे को बाहर निकाला गया, तो लगा कि बच्चा बच जाएगा, लेकिन दम घुटने से उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: लंबी बीमारी से पंजाब के पूर्व मंत्री तोता सिंह का निधन, राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक