कोरिया. जिले से बड़ा मामला सामने आया है. जहां नाबालिग ने मात्र 100 रुपए के खातिर बच्चे का अपहरण कर लिया. हालांकि चंद घंटों में ही जांच में जुटी पुलिस की टीम ने आरोपी के कब्जे से बच्चे को छुड़ा लिया. साथ ही अपहरण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि, मात्र 100 रुपए ना देने से गुस्साए एक नाबालिग ने डेढ़ वर्षीय मासूम का अपहरण कर उसे जंगल में छुपा दिया था. यह तो गनीमत थी कि समय रहते पुलिस को घटना की जानकारी मिल गई और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया.

इसे भी पढ़ें- चावल की आड़ में नशे का काला कारोबारः NCB की बड़ी कार्रवाई, एक ट्रक गांजा जब्त, 6 सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे, यहां खपाने की थी तैयारी…

जानकारी के अनुसार, कोरिया जिले के खडगवां थाना क्षेत्र में रहने के मझौली गांव में रहने वाले वंश कुमार ने बताया कि बीती रात 1:30 बजे लाइट गुल होने पर दोनों पति पत्नी घर से बाहर निकल कर टहल रहे थे. तभी घर में सूनेपन का फायदा उठाकर एक नाबालिग युवक घर में घुस गया और बिस्तर में सो रहे डेढ़ वर्षीय मासूम को उठाकर अपने साथ ले गया. जब परिजन घर पहुंचे तो घर में मासूम को न देखकर इधर-उधर तलाश की, जिसके बाद पीड़ित के साथ आस-पड़ोस के लोग थाने पहुंचे और पूरी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी.

इसे भी पढ़ें- लव, सेक्स और धोखाः 2 साल तक लिव इन रिलेशन में रहकर युवती से बनाया संबंध, हुई प्रेगनेंट, इलाज के दौरान प्रेमिका ने तोड़ा दम तो प्रेमी हुआ फरार…

हालांकि, मासूम बालक के अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और तत्काल आसपास तलाश शुरू कर दी. इस दौरान गांव के ही युवक से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने बच्चे को अपने जर्सी में लपेटकर जंगल में छुपा दिया है, जिसके बाद पुलिस युवक के बताए हुए जगह में पहुंची जहां पुलिस ने देखा कि डेढ़ वर्षीय मासूम के मुंह में टेप चिपका हुआ है और हाथ में भी टेप लगा हुआ है. मासूम बच्चे को पुलिस ने कब्जे में लिया और उसे अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.